घर में घुसकर बुजुर्ग पर जान लेवा हमला करने वाला काबू

रेवाडी: सुनील चौहान। मॉडल टाउन पुलिस ने घर में घुसकर मारपीट करके जान से मारने की धमकी देने के मामले में कार्यवाही करते हुए एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किये गए आरोपी की पहचान गाँव ढालियावास निवासी बिल्लूराम के रूप में हुई है। सतीश पुत्र चन्द्रलाल निवासी गाँव ढालियावास जिला रेवाड़ी ने पुलिस में शिकायत दी थी कि वह बिजली, प्लंबर का काम करता हूं। गत 13 अगस्त की दोपहर वह अपने काम पर चला गया था। कुछ समय बाद मैंने वापस आकर देखा तो करीब 10 से 12 लोग हाथ मे लाठी-डन्डे व लोहे के औजार लेकर मेरे पिता जी चन्द्रलाल को घर मे घुसकर मार रहे थे। मारने वालों में बिल्लु पुत्र तुलसीराम, जयपाल पुत्र बिल्लु, धर्मबीर पुत्र बिल्लु, मुकेश पत्नी बिल्लु वासियान ढालियावास के अलावा बिल्लु के दोस्त नवल व दीपू भी शामिल थे। इन सब ने मिल कर मेरे पिता जी को बहुत मारा और जान से मारने की धमकी देकर वहाँ से भाग गए। पुलिस ने शिकायतकर्ता की शिकायत पर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी थी। जाँच के दौरान थाना मॉडल टाउन पुलिस ने मामले में कार्यवाही करते हुए मामले में संलिप्त तीन आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। मामले में आगामी कार्यवाही करते हुए थाना मॉडल टाउन पुलिस ने मामले में संलिप्त चौथे आरोपी बिल्लूराम पुत्र तुलसीराम निवासी गाँव ढालियावास जिला रेवाड़ी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को आज अदालत में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।