धारूहेडा: सुनील चौहान। कस्बे में वाहन चोरियों पर अंकुश नही लग पा रहा है। आये दिन चोर कहीं न कहीं से वाहन चोरी कर ही ले जाते हैंं एक बार फिर चोर वार्ड 13 से ट्रैक्टर व ट्राली चोरी कर ले गए। थाना धारूहेडा पुलिस को दी शिकायत में वार्ड 13 निवासी राकेश ने बताया वह जमीदारा करता है तथा उसने घर के पास ट्रेक्टर व ट्राली खडी की हुई थी। जब सुबह वह उठा तो वहां से ट्रैक्टर व ट्राली गायब मिली। पुलिस ने चोरी के आरोप में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
P Chauhan
हमारा मकसद देश की ताजा खबरों को जनता तक पहुंचाना है। मै पिछले 5 साल में पत्रकारिता में कार्यरत हूं। मेरे द्वारा राजनीति, क्राइम व मंनोरजन की खबरे अपडेट की जाती है।
















