मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Rewari News: ग्रामीण विकास की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है गांव मालपुरा : दुष्यंत

On: January 20, 2022 1:26 PM
Follow Us:

उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने गांव मालपुरा में 2 करोड़ से अधिक की विकास योजनाओं का किया उद्घाटन
रेवाड़ी: उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि औद्यौगिक इकाइयों और ग्राम पंचायत के सहयोग से मालपुरा गांव विकास के मामले में रोल मॉडल बनने जा रहा है, दूसरे गांव को भी सीएसआर के तहत विकासात्मक कार्यों में रूचि लेते हुए मालपुरा को अनुकरणीय बनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि ग्रामीण विकास के लिए भागीदार बन रही कंपनियों के साथ-साथ सरकार की ओर से भी हरसंभव सहयोग दिया जाएगा।

Rewari news: सीवरेज में गिरी बछिया: गौरक्षक दल ने निकाली, बडा हादसा टला

उपमुख्यमंत्री श्री चौटाला गुरूवार को जिला रेवाड़ी के गांव मालपुरा में विकास योजनाओं का उद्घाटन करने उपरांत ग्रामीणों से सीधा संवाद कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कोरोना काल के दौरान कंपनियों ने हर स्तर पर सरकार का सहयोग किया।

 

malpura 2लिहाजा ऑक्सीजन सिलैंडर की बात हो या मास्क, सैनिटाईजर की बात आई तो कंपनियों ने दिल खोलकर मदद के लिए हाथ बढ़ाएं। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सुरक्षा के प्रति हमें सचेत रहना है और कोरोना से दूरी बनाए रखनें में निर्धारित गाइडलाइन की अनुपालना करनी है।

Accident at NH 48: खरखडा के पास श्रमिक की मौत

उपमुख्यमंत्री श्री चौटाला ने कहा कि कंपनियों की ओर से सीएसआर के तहत आर्थिक सहयोग करने वालों की कमी नहीं है। बशर्ते सही ढंग से सीएसआर की राशि का सदुपयोग प्रभावी ढंग से किया जाए। उन्होंने कहा कि ग्रामीण विकास में सीएसआर और पंचायत फंड से जिस तरह गांव मालपुरा में योजनाएं क्रियांवित की गई है उनका भविष्य में ग्रामीणों को लाभ मिलेगा। ग्रामीणों को भी चाहिए कि वे इन विकास योजनाओं का लाभ उठाएं। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार पंचायत ने कंपनियों से मिलकर गांव में इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किया है इसका सदुपयोग किया जाए। यह ग्रामीणों और हम सबकी नैतिक जिम्मेवारी बनती है।

Rewari News: किसान आंदोलन के दौरान टूटी सड़कों का जल्द कराएं निर्माण : राव इंद्रजीत


उपमुख्यमंत्री श्री चौटाला ने कहा कि सरकार हर वर्ग को आगे बढ़ाने के लिए कृतसंकल्प है। डिजीटलाइजेशन के माध्यम से नई-नई योजनाएं क्रियांवित की जा रही हैं, जिनका युवाओं को लाभ उठाना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रदेशभर में निजी कंपनियों में युवाओं को 75 प्रतिशत रोजगार में हिस्सेदारी मिले इसके लिए सरकार की ओर से कानून बनाया गया है। हमें उम्मीद है कि एक वर्ष में कपंनियों में सेमिनार लगाकर युवाओं को रोजगार के लिए तैयार करेंगे। उन्होंने कार्यक्रम के आयोजक मलखान सिंह द्वारा सौंपे गए मांग पत्र पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि गांव में कंपनियों के सहयोग से आधुनिक लाइब्रेरी बनवाएं जिसमें सरकार द्वारा पूरा सहयोग दिया जाएगा।

Rewari Crime: 5 पेटी शराब के साथ धारूहेडा में दो युवक काबू


उपमुख्यमंत्री ने आधा दर्जन से अधिक विकास योजनाओं का किया लोकार्पण :
हरियाणा के उपमुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला ने गुरुवार को जिला के गांव मालपुरा में 2 करोड़ रुपए से ज्यादा की ग्रामीण विकास की योजनाओं का लोकार्पण करते हुए ग्रामीणों को समर्पित किया,जिनमें एक -एक करोड़ की राशि पंचायत फण्ड और सीएसआर के माध्यम से खर्च की गई है। उपमुख्यमंत्री श्री चौटाला ने जेजेपी हलका प्रधान मलखान सिंह द्वारा उनके दादा रूपचंद नम्बरदार की स्मृति में राधा-कृष्ण मंदिर में द्वार का उद्धघाटन किया।

Covid update rewari: रेवाडी में फूटा कोरोना का बम: गुुरूवार को मिले 359 केस, मची अफरा तफरी

उन्होंने पंचायत फण्ड से निर्मित जोहड़ का सौंदर्य करण, हरिजन चौपाल,पंचायत भवन में बरामदे और रसोई का निर्माण, गांव में गली और गंदे पानी की निकासी को लेकर पाईप लाइन,जिम हाल की बिल्डिंग और तेरह दुकानों का विधिवत उद्धघाटन किया। उदघाटन की कड़ी को आगे बढ़ाते हुए उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने सीएसआर से निर्मित सामुदायिक भवन,दो बस क्यू शैल्टर, मंदिर प्रांगण में टायल, लगवाने,नवनिर्मित पार्क का लोकार्पण किया।

Rewari News: युवाओं को प्राइवेट सेक्टर में 75 प्रतिशत रोजगार देने का ऐतिहासिक कानून


कार्यक्रम में यह रहे मौजूद :
इस अवसर पर पूर्व संसदीय सचिव अनिता यादव, राव इन्द्रपाल, मनजीत जेलदार, विजय सिंह, सुधीर चौधरी, वीरेंद्र छिल्लर, पार्टी के पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के सचिव राममेहर ठाकुर,अभिमन्यु,जेजेपी नेता विजय भुरथला, रामफल कोसलिया, जेटीईकेटी कंपनी से सुधीर शर्मा, मनोज जुगराम, नीलकमल से प्रवेश कुमार और रिको से नीलम ढाका सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
———-

यह भी पढ़ें  Haryana BJP President : बैडोली की ताजपोशी से खुले उम्मीदों के द्वार

P Chauhan

हमारा मकसद देश की ताजा खबरों को जनता तक पहुंचाना है। मै पिछले 5 साल में पत्रकारिता में कार्यरत हूं। मेरे द्वारा राजनीति, क्राइम व मंनोरजन की खबरे अपडेट की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now