गुड़गांव में छाए देव कराटे धारूहेडा एकेडमी के खिलाड़ी

धारूहेडा: गुडगांव के डूंडाहेड़ा में  आयोजित बेल्ट टेस्ट प्रतियोगिता में देव कराटे एकेडमी धारूहेड़ा के 15 बच्चों ने अलग-अलग बेल्ट पर अपना कब्जा जमाया। खिलाडियों घर लौटने पर वार्ड नंबर 16 मनीषा सैनी राकेश सैनी और खेमचंद सैनी ने बच्चों का फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की
कराटे कोच देव ने बताया कि इस स्पर्धा में लगभग 80 बच्चों ने भाग लिया जिसमें से देव कराटे एकेडमी के बच्चों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 15 खिलाडियों ने लोहा मनवाया ।  पार्षद ने कहा कि आज के समय को देखते हुए कराटे तथा आत्मरक्षा के  गुर सभी बच्चों को सीखने चाहिए।  इस मौके पर कोच हिमांशु, कोच यश सैनी को भी बधाई दी गई | इस स्पर्धा  में रूही, हिमांशु, स्नेहा, रोहिल्ला, सिलवासा, दिश मनीषा वर्मा ने ऑरेंज बेल्ट तथा नीतिका, दीपांशी देव, रिया, प्रथम, प्रिंस, तनिष्क व कंचन ने ग्रीन बेल्ट  और  देवेंद्र कोर ने  ब्राउन  बेल्ट  पर  अपना कब्जा जमाया । इस मौके पर मुनीलाल, राजेंद्र, संदीप रोहिल्ला, रोशन, धीरज सैनी आदि  मौजूद रहे।