गीता जयंती महोत्सव पर रेवाडी में होगा भव्य कार्यक्रम: एडीसी

रेवाड़ी: कुरुक्षेत्र की रणभूमि पर भगवान श्रीकृष्ण द्वारा अर्जुन को दिया गया गीता का संदेश जिला स्तर पर पीतल नगरी में गुंजायमान होगा। गीता के कर्मयोग संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के लिए प्रदेश सरकार ने आजादी का अमृत महोत्सव की श्रृंखला में 12 से 14 दिसंबर तक बाल भवन में जिलास्तरीय गीता जयंती महोत्सव मनाने का निर्णय लिया है।

जिलास्तरीय गीता जयंती महोत्सव के भव्य आयोजन को लेकर सोमवार को लघु सचिवालय स्थित सभागार में अतिरिक्त उपायुक्त आशिमा सांगवान की अध्यक्षता में जिला के सभी विभागाध्यक्षों की बैठक हुई। बैठक में एडीसी ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए महोत्सव की तैयारियों को अंतिम रूप देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गीता जयंती महोत्सव 2021 में हवन यज्ञ, गीता पूजन, सेमिनार, सांस्कृतिक कार्यक्रम, विभागीय प्रदर्शनी, नगर शोभा यात्रा को मनोहारी बनाया जाए।

यह होंगे कार्यक्रम: उन्होंने कहा कि इसमें महोत्सव के पहले दिन 12 दिसंबर को हवन यज्ञ, प्रदर्शनी व सांस्कृतिक कार्यक्रम, दूसरे दिन 13 दिसंबर को प्रदर्शनी, सांस्कृतिक कार्यक्रम व सेमिनार तथा तीसरे दिन 14 दिसंबर को नगर शोभा यात्रा व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ विधिवत रूप से गीता जयंती महोत्सव का समापन सम्मान समारोह के साथ होगा। महोत्सव के दौरान प्रदेश के पारंपरिक जोगी, जंगम, डेरू, बीन इत्यादि वाद्य यंत्रों व विधाओं का भी प्रदर्शन किया जाएगा ताकि नई पीढ़ी भी हमारी इन प्राचीन विधाओं से रूबरू हो सके। जिला शिक्षा अधिकारी सभी स्कूलों में श्रीमद्भागवत पर आधारित क्विज, पेंटिग व अन्य रचनात्मक गतिविधियों का आयोजन करेंगे। वहीं नगर शोभा यात्रा में व्यापार मंडल व अन्य सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं की भागीदारी भी प्रभावी रूप से रहेगी। इसके उपरांत एडीसी आशिमा सांगवान ने गीता जयंती महोत्सव स्थल का दौरा कर निरीक्षण किया तथा मौके पर मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर एसडीएम बावल संजीव कुमार, सीटीएम रोहित कुमार, डीएसपी हंसराज, डीडीपीओ एचपी बंसल, जिला शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार, कपिल पुनिया, जिला कार्यक्रम अधिकारी संगीता, एक्सईएन सचिन भाटी, तहसीलदार प्रदीप देशवाल, एआइपीआरओ सुरेश कुमार गुप्ता, डीआइओ सुनील कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

About PK Chauhan

मीडिया लाइन में पिछले 5 साल से लगातार काम कर रहा हूँ। वर्तमान में best24news.com डिजिटल बेवसाइट पॉलिटिक्स, मौसम, अपराध की न्यूज अपडेट करता हूं।

View all posts by PK Chauhan