खेलो इंडिया यूथ गेम्स में ट्रायल कार्यक्रम में हुआ फेरबदल

रेवाड़ी:    खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग की ओर से अगले साल पांच से 14 फरवरी तक आयोजित होने वाले खेलो इंडिया यूथ गेम्स के लिए ट्रायल कार्यक्रम में बदलाव किया है। 18 वर्ष के आयु वर्ग के खिलाड़ी यूथ गेम्स में हिस्सा लेते हैं। खेल विभाग की ओर से हरियाणा की ओर से खेलने के इच्छुक खिलाड़ियों और टीम के चयन के लिए ट्रायल लिए जाएंगे। विभिन्न जिलों में 19 और 20 दिसंबर के दौरान विभिन्न खेलों के ट्रायल होंगे। पहले एक से चार दिसंबर तक आयोजित होने थे ट्रायल। कोई खिलाड़ी जो एक जनवरी, 2003 को या इसके बाद की जन्म तिथि वाले ट्रायल में हिस्सा ले सकेंगे। प्रतिभागियों को अपने साथ आयु प्रमाण पत्र लेकर जाना होगा। प्रदेश के सात जिलों में होंगे ट्रायल

खेलों के नाम ट्रायल स्थान लड़कियों के ट्रायल तिथि लड़कों के ट्रायल तारीख कबड्डी सर छोटूराम स्टेडियम रोहतक 19 दिसंबर 20 दिसंबर

हेंडबाल और खो-खो महावीर स्टेडियम हिसार 19 दिसंबर 20 दिसंबर

फुटबाल और वालीबाल कर्ण स्टेडियम करनाल 19 दिसंबर 20 दिसंबर

हाकी मार्कण्डेश्वर हाकी स्टेडियम शाहाबाद कुरुक्षेत्र 19 दिसंबर 20 दिसंबर बास्केटबाल स्टेडियम सेक्टर 21 कैथल 19 दिसंबर 20 दिसंबर

– यदि खिलाड़ी किसी स्कूल या कालेज में पढ़ते हैं तो उन्हें आधार कार्ड, पासपोर्ट, पांच साल पहले 21 नवंबर 2016 या इससे पहले नगर निकाय या ग्राम पंचायत द्वारा जारी जन्म प्रमाण पत्र, संबंधित संस्थान की ओर से प्रदान किए गए खेल प्रमाण पत्र आदि लेकर जाना होगा। यदि किसी शिक्षण संस्थान के विद्यार्थी नहीं है तो उन्हें आधार कार्ड या पासपोर्ट, दसवीं का प्रमाण पत्र, पांच साल पहले 21 नवंबर 2016 या इससे पहले नगर निकाय या ग्राम पंचायत द्वारा जारी जन्म प्रमाण पत्र, राज्य डोमिसाइल या पासपोर्ट दिखाना होगा।

– मदनपाल, जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम, रेवाड़ी।