खुशीराम शर्मा चौथी बार चुने गए प्रदेशाध्यक्ष

रेवाडी: सुनील चौहान। हरियाणा अनुसूचित जाति, पिछडा वर्ग व अल्पसंख्यक परिषद की बैठक प्रदेश कार्यालय मोहल्ला बालासराय रेवाडी में आयोजित की गई। बैठक में आए सभी गणमान्य व्यक्तियों ने अपने-अपने विचार रखे। गत दिवस सुभाष नगर सोनीपत के सामुदायिक केंद्र में संगठन का राज्य स्तरीय प्रतिनिधि सम्मेलन आयोजित किया गया, जिसमें संगठन के प्रांतीय कार्यकारी अध्यक्ष हवा सिंह बहोत ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की एवं उनकी अध्यक्षता में संस्था का त्रिवार्षिक चुनाव करवाया गया। जिसमें रेवाडी के खुशीराम शर्मा को चौथी बार प्रदेश अध्यक्ष चुना गया। रेवाडी संस्था के पदाधिकारियों ने शर्मा को प्रदेश अध्यक्ष बनने पर उनका स्वागत कर उनको बधाई दी। शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि मुझे जो मान सम्मान मिला है वह रेवाडी की जनता का प्यार और आर्शीवाद से मिला है। जो जिम्मेदारी मुझे मिली है उसको मैं अपनी मेहनत व लगन से निभाउंगा और संस्था के लिए जो भी संभव कार्य होगा उसको आप सभी के सहायोग से पूरा करूंगा। उन्होंने कहा कि जल्द ही प्रदेश स्तर का कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिसमें संस्था का प्रदेश स्तर एवं जिला स्तर पर व्यापक विस्तार किया जाएगा। इस मौके पर धमेंद्र कुमार जांगिड, बिजेंद्र सैनी, राजेंद्र कुमार मखीजा, महेंद्र कालरा, डा. विपिन शर्मा, सुरेंद्र कुमार खिच्ची, सरदार अवतार सिंह, संदीप सेहगल, राम अवतार सैनी, जयकिशन गेरा, लीली राम सोनी, किशनलाल खिच्ची इत्यादि मौजूद थे।