मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

क्राइम से बचाने के लिए अब पुलिस चलाएगी जागरूकता अभियान, जारी की एडवाइजरी

On: October 6, 2021 3:55 PM
Follow Us:

रेवाड़ी: वर्तमान में साइबर ठगी के मामले बढ़ रहे हैं। कोई भी स्मार्ट डिवाइस प्रयोग करते समय यदि स्वयं सावधानी रखी जाए तो साइबर ठगी से बचा सकता है। जिला पुलिस की ओर से साइबर ठगी से बचने के लिए एडवाइजरी जारी की गई है।

पुलिस अधीक्षक अभिषेक जोरवाल ने कहा कि अपने स्मार्ट उपकरण की डिफाल्ट फैक्ट्री सेटिग्स बदल कर एक मजबूत पासवर्ड का इस्तेमाल करें। कोई भी इलेक्ट्रोनिक्स उपकरण जो सेंसर से लैस है तथा डाटा का आदान-प्रदान करने के लिए इंटरनेट से जुड़ा है, वह आइओटी (इंटरनेट आफ थिग्स) है। आइओटी उपकरणों ने जीवन सुगम और आरामदायक बनाया है, लेकिन गोपनीयता और सुरक्षा चुनौतियों को भी बढ़ा दिया है। डिफाल्ट पासवर्ड ही रखना, पासवर्ड न बदलना और डिवाइस अपडेट की कमी से डाटा चोरी जैसे साइबर क्राइम के मामले बढ़े हैं। सावधानी रखने से साइबर ठगी से बचा जा सकता है।

पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

-अपने डिवाइस की सिक्योरिटी सेटिग्स को बदलें। कभी भी डिफाल्ट यूजर आइडी, पासवर्ड न रखें तथा डिवाइस के इस्तेमाल से पूर्व ही इसे बदल लें।

यह भी पढ़ें  प्रॉपर्टी सर्वे पर बवाल, गुस्साए पार्षदो ने सीएम को भेजी शिकायत

-समय-सयम पर सिक्योरिटी सेटिग्स को चेक करते रहें और बदलते रहें।

-मजबूत आइडी व पासवर्ड में कम से कम एक स्पेशल करेक्टर, एक नंबर, स्माल और कैपिटल एल्फाबेट आदि के कंबिनेशन का उपयोग करें।

-बहु-कारक प्रमाणीकरण (टू फेक्टर आथेंटिकेशन) का उपयोग करें।

-डिवाइस और फर्मवेयर की अपडेट जांचते रहे, नये डिवाइस को कांफिगर करते समय आटो अपडेट का चयन करें तथा अपने उपकरण को रजिस्टर करें।

-पुराने उपकरण, जिनका सिक्योरिटी पैच उत्पादक द्वारा जारी नहीं किया जाता उन्हें इस्तेमाल से हटा दें।

यह भी पढ़ें  खाटू श्याम मंदिर के 4 फरवरी को खुलेंगे कपाट, जानिए मैसेज का सच

-हमेशा विश्वसनीय उत्पादक से ही आइओटी डिवाइस खरीदे और कभी भी डिफाल्ट पासवर्ड न रखें।

-उपकरण की रिपेयर या सर्विस के बाद यूजर आइड़ी और पासवर्ड की जांच करें कहीं, रिसेट तो नहीं हो गए है। ऐसा हो तो उन्हें तुरंत प्रभाव से बदलें।

-अपने उपकरण को अपडेट रखें।

-अपने नेटवर्क पर फायरवाल का इस्तेमाल करें।

-इस्तेमाल ना होने वाली एप्लीकेशंस और सर्विस को हटा दें।

-सभी डिवाइस पर एंटीवायरस का इस्तेमाल करें और अपने डाटा का बैकअप रखें।

-अपनी गोपनीय जानकारी कहीं भी किसी आनलाइन प्लेटफार्म या अन्य जगह शेयर ना करें।

यह भी पढ़ें  Haryana Free Electricity: हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं की बल्ले-बल्ले, एक लाख परिवारों को मिलेगी फ्री बिजली

-प्राइवेसी सेटिग्स को चेक करें और अपडेट करें ।

-वीपीएन (वच्र्युअल प्राइवेट नेटवर्क) का इस्तेमाल करें।

P Chauhan

हमारा मकसद देश की ताजा खबरों को जनता तक पहुंचाना है। मै पिछले 5 साल में पत्रकारिता में कार्यरत हूं। मेरे द्वारा राजनीति, क्राइम व मंनोरजन की खबरे अपडेट की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now