मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

कोसली व बहरोड में हुए मर्डर केस के आरोपियों को अवैध हथियारों के साथ दबोचा

On: January 2, 2022 11:45 AM
Follow Us:

दो दिन मे अपराधियों से 5 अवैध हथियार बरामद

रेवाड़ी: रेवाडी पुलिस अवैध हथियार रखने वाले लोगों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. रेवाड़ी के रोहडाई थाना पुलिस ने नववर्ष जे जश्न के दौरान दो युवकों को अवैध हथियार सहित काबू किया है. पकडे गए आरोपियों की पहचान रेवाड़ी के नांगलिया रणमोख निवासी कमल यादव व महेंद्रगढ़ जिले के गाँव सीहोर निवासी दीपक उर्फ चौटाला के रूप में हुई है। जांचकर्ता ने बताया कि नववर्ष के दौरान थाना रोहडाइ पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एनएच-71 रोहड़ाई मोड़ से आरोपी कमल यादव निवासी रणमोख को गिरफ्तार करके उसके कब्जे से एक देशी कट्टा व एक जिंदा कारतूस बरामद किया था।

महामारी अलर्ट-सुरक्षित हरियाणा:  रेवाडी में 12 जनवरी तक मिनी लाकडाडन, जानिए नियम

 

वहीं NH-71 स्थित पाल्हावास चौक से दीपक उर्फ चौटाला निवासी सिहोर जिला महेंद्रगढ़ को गिरफ्तार करके उसके कब्जे से एक देशी कट्टा बरामद किया है। दोनो आरोपियों के खिलाफ थाना रोहडाई मे शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। जांच के दौरान सामने आया की आरोपी कमल के खिलाफ पहले भी राजस्थान के बहरोड में हत्या व थाना रोहडाइ मे आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज हैं, जिसमें वह जमानत पर बाहर था।

पोर्ट ब्लेयर की जेल व वाइपर द्वीप से स्वतंत्रता सेनानियों की मिट्टी लेकर प्रतिनिधिमंडल पहुंचा रेवाडी

 

दो दिन में 5 अवैध हथियार बरामद:

इससे पूर्व शुक्रवार की रात को नववर्ष के दौरान पुलिस द्वारा चलाए गए इस अभियान के तहत रेवाड़ी पुलिस ने चार आरोपियों को अवैध हथियार सहित गिरफ्तार किया था। जिसमे कोसली पुलिस द्वारा आरोपी विक्की उर्फ डाकू व आरोपी भारत उर्फ इंडिया तथा बावल थाना पुलिस द्वारा दीपक व प्रदीप उर्फ पर्रु को अवैध हथियार सहित गिरफ्तार किया था। इन मामलो मे पुलिस ने विक्की उर्फ डाकू से एक देशी कट्टा व दो जिंदा कारतूस तथा भारत से एक देशी कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद किए थे। वही बावल पुलिस ने दीपक से एक देशी रिवाल्वर बरामद की थी

रेस्क्यू ऑपरेशन: भिवानी में पत्थरों के नीचे 20 से ज्यादा श्रमिको के दबे होने की आशंका, श्रमिको का रिकोर्ड मैनटेन नहीं

कोसली डबल मर्डर केस का आरोपी भी काबू
कोसली पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया आरोपी विक्की उर्फ डाकू 4 नवम्बर 2021 को दिवाली के दिन भाकली निवासी दो युवकों इशु उर्फ यशदेव व अक्षय उर्फ बादशाह कोसली की गोली मारकर हत्या करने के मामले मे भी हत्या की योजना बनाने मे शामिल था।

Covid update : पटना में एक ही अस्पताल में 19 डाक्टर मिले संक्रमित, संक्रमण का आकडा पहुंचा 281

इस मामले मे पुलिस 8 आरोपियों को पहले गिरफ्तार कर चुकी है। इसके अलावा आरोपी ने भांकली निवासी एक युवक को सोशल मीडिया के माध्यम से गाली-गलोच करने व जान से मारने की धमकी भी दी थी। जिस पर दिनांक 02 दिसम्बर 2021 को आरोपी के खिलाफ थाना कोसली मे मामला दर्ज किया गया था।

P Chauhan

हमारा मकसद देश की ताजा खबरों को जनता तक पहुंचाना है। मै पिछले 5 साल में पत्रकारिता में कार्यरत हूं। मेरे द्वारा राजनीति, क्राइम व मंनोरजन की खबरे अपडेट की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now