कोरोना में प्रतिबंध के बावजूद स्कूल खोला तो हो सकती है स्कूल की मान्यता रदद

मंगलवार को कई स्कूल संचालकों दिया कारण बताओ नोटिस
रेवाड़ी : सुनील चौहान। मुख्यमंत्री की ओर ह​रियाणा में प्राइमरी व मिडिल स्कूल में 30 अप्रैल तक बंद करने के आदेश जारी हुए है। शिक्षा विभाग की चेतावनी के बावजूद जिले में मंगलवार को पहली से आठवीं तक के आधा दर्जन निजी स्कूल खुले पाए गए। शिक्षा विभाग की टीम ने स्कूलों का निरीक्षण किया तथा स्कूल संचालकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

गौरतलब है कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण बढ़ने के चलते सरकार की तरफ से पहली से आठवीं तक के स्कूलों को बंद करने के आदेश दिए हुए हैं, लेकिन इसके बावजूद निजी स्कूल संचालक स्कूलों को खुला रहने देने की जिद पर अड़े हुए थे। सोमवार को जिले में अधिकांश निजी स्कूल खुले हुए थे। वहीं, सरकार को इस फैसले पर पुनर्विचार करने की मांग को लेकर उपायुक्त के माध्यम से भी ज्ञापन सौंपा गया था। सरकारी आदेशों का पालन करने के लिए सोमवार को शिक्षा विभाग की ओर से निजी स्कूल संचालकों को चेतावनी दी गई थी। अधिकांश स्कूलों में दिखा विभाग की चेतावनी का असर सोमवार को जिले में अधिकांश निजी स्कूल खुले रहने के चलते शिक्षा विभाग की ओर से चेतावनी दी गई थी कि अगर मंगलवार को कोई स्कूल खुला मिलता है तो उसके खिलाफ एफआइआर दर्ज की जाएगी।
चेतावनी के बावजूद खोले गए:
शिक्षा विभाग की ओर से जारी की गई चेतावनी का प्राइवेट स्कूलों पर कोई असर नहीं है मंगलवार को अधिकाश स्कूल खोले गए। अधिकारियों ने स्कूलों में जाकर जांच की तथा जो स्कूल खुले पाए गए, जिन्हें विभाग की ओर से कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

अधिकारियों की टीम ने स्कूलों में जांच की है, जिसमें अधिकांश स्कूल बंद पाए गए। वहीं, जो स्कूल खुले मिले थे, उन्हें बंद कराकर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। स्कूल की तरफ से संतुष्टि पूर्ण जवाब नहीं दिया जाता है तो मान्यता रद करने के लिए निदेशालय को लिखा जाएगा।
सूरजभान यादव, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी