कोरोना मुक्त देश: जानिए कौन कौन से देश है जिनमें नहीं फैला कोरोना संक्रमण

दुनिया: सुनील चौहान। पूरा देश कोरोना वायरस की चपेट में है। लगभग हर देश को इस वायरस ने तबाह कर दिया। अमेरिका, यूके, चाईना जैसे देश, जिन्हें मेडिकल वर्ल्ड में सबसे स्थापित माना जाता था, वो भी इस वायरस के आगे घुटने टेकते नजर आए। भारत में भी इस वायरस ने जमकर तबाही मचाई। दूसरी लहर से तो पहली लहर के रिकोर्ड तोउ दिए। लेकिन आज के समय में भी दुनिया के 5 देशों ने खुद को कोरोना से मुक्त कर रखा है. इन पांच देशों में वायरस की एंट्री नहीं हो पाई। जानिए कौन कौन से देश है जिनका वायरस कुछ नहीं बिगाड सका।