रेवाड़ी: भारत विकास परिषद की ओर से महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल में लाला देवीचंद ग्रोवर कृत्रिम अंग निर्माणशाला के सहयोग से 28 नवंबर को कृत्रिम अंग मापतोल शिविर का आयोजन किया जाएगा। परिषद के अध्यक्ष रमेश सचदेवा ने बताया कि शिविर सुबह साढ़े नौ बजे से शुरू होगा, जिसमें बतौर मुख्य अतिथि हरियाणा दिव्यांगजन आयोग के आयुक्त राजकुमार मक्कड़ मौजूद रहेंगे। वहीं शिविर के सफल आयोजन को लेकर आयोजित की बैठक में दिनेश सैनी, कृष्ण जांगिड़, हुकमचंद प्रजापत आदि मौजूद रहे।
बीमारियां से बचाव को बरतें जरूरी सावधानी
कोसली: उपमंडल प्रशासन ने बदलते मौसम में मलेरिया और डेंगू के प्रभाव से बचाव को लेकर आमजन को जागरूक रहने का आह्वान किया है। स्थानीय नागरिक अस्पताल के एसएमओ डा. चितरंजन ने बताया कि अचानक तेज बुखार का होना, तेज सिरदर्द होना, मांसपेशियों तथा जोड़ों में दर्द होना, आंखों के नीचे दर्द होना आदि डेंगू के लक्षण हैं। इसी प्रकार जोड़ों में दर्द, सूजन होना, कंपकंपी, ठंड के साथ बुखार, सिरदर्द होना आदि चिकनगुनिया के लक्षणों में शामिल हैं। उन्होंने आमजन से आह्वान किया कि उपरोक्त में से कोई भी लक्षण प्रतीत होने पर तुरंत अपने नजदीकी चिकित्सा केंद्र में रक्त की जांच करवाएं।
सोशल वेलफेयर कमेटी की कार्यकारिणी का किया विस्तार
रेवाड़ी: सामाजिक संस्था सोशल वेलफेयर कमेटी की ओर से प्रदेश अध्यक्ष टीपी सहरावत की अध्यक्षता में एक बैठक हुई। इसमें उन्होंने कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए कोसली निवासी रामसिंह वर्मा, सोनपाल सोनीपत और हरिसिंह चौहान फरीदाबाद को प्रदेश उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी है। इसके अलावा भगवानदास रंगा रेवाड़ी, पीके यादव गुरुग्राम, राहुल शर्मा फरीदाबाद को महासचिव नियुक्त किया गया है। वहीं प्रदेश सचिव के पद पर रेखा दहिया करनाल, एडवोकेट अनिल यादव दादरी और सुभाष गुर्जर बावल को जिम्मेदारी सौंपी है। कमल पूनिया को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। सलाहकार पद पर कप्तान राजेंद्र कुमार, शील कुमार को जिम्मेदारी दी गई है। प्रदेश अध्यक्ष टीपी सहरावत ने कहा कि प्रदेश कार्यकारिणी में 61 सदस्यों को शामिल किया गया है।