अलवर/ रेवाडी: सुनील चौहान। कृषि कानून विरोध के चलते करीब 10 माह के बाद दिल्ली-जयपुर पर खेडा बोर्डर के पास खोल दिया गया है। प्रदर्शनकारियों व प्रशासन के बीच हुई बातचीत के बाद ट्रायल के तौर पर सर्विस लेन से भारी वाहनों का आवागमन नियमित रूप से शुरू हो जाएगा। जाम की स्थिति से निपटने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा सर्विस लेन को चौड़ा किया जाएगा। बार्डर से भारी वाहनों का संचालन शुरू होने पर पेट्रोल पंप संचालकों, ट्रांसपोर्टर और दुकानदारों ने लड्डू भी बांटे।
शुरुआत में प्रदर्शनकारियों ने हाईवे की सर्विस लेन पर धरना शुरू किया था। इसके बाद 13 दिसंबर 2020 को हाईवे पूरी तरह बंद कर दिया गया था। इससे पहले दिल्ली की ओर बढ़ रहे कृषि कानून के विरोधियों को प्रशासन ने 2 दिसंबर 2020 को दिल्ली-जयपुर हाईवे स्थित जयसिंहपुर खेड़ा-शाहजहांपुर बार्डर पर रोक दिया था। प्रशासन ने दिल्ली से जयपुर जाने वाले वाहनों को कापड़ीवास बार्डर, कसौला चौक व बनीपुर चौक से डायवर्ट कर दिया था और जयपुर से दिल्ली की ओर आने वाले वाहनों को गुगलकोटा से भाड़ावास रोड पर डायवर्ट किया गया था।
सडके हुई क्षतिग्रस्त: भारी वाहनों के आवागमन से गांवों की सड़कें पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी और बड़े-बड़े गड्ढे बने हुए हैं। दिनरात जाम की स्थिति बनी रहती थी। रेवाड़ी शहर में भी वाहनों के आने से यातायात दबाव बना हुआ था। हाईवे पर करीब 90 पेट्रोल पंप, सैकड़ों दुकानें, होटल व ढाबे भी बंद पड़े हुए थे और सैकड़ों लोग बेरोजगार हो गए थे। जयसिंहपुर खेड़ा-शाहजहांपुर बार्डर से भारी वाहनों का आवागमन शुरू होने से आसपास के गांवों में रहने वाले हजारों लोगों को राहत मिलेगी। बार्डर बंद होने के कारण भारी वाहन भाड़ावास रोड, आनंदपुर, सांझरपुर, मोहनपुर, सुलखा, नैचाना-बावल रोड से निकाला जा रहा था।
प्रशासन और पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन की ओर से एक बार फिर प्रदर्शनकारियों के साथ बैठक कर बातचीत की गई। बैठक में बावल एसडीएम संजीव कुमार, डीएसपी मोहम्मद जमाल, राजस्थान पुलिस और एनएचएआई के अधिकारी भी मौजूद रहे। प्रदर्शनकारियों ने हाईवे पूरी तरह खोलने से इंकार कर दिया लेकिन हाईवे की एक सर्विस लेन से दोनों दिशाओं में भारी वाहनों का आवागमन शुरू करने पर सहमति बन गई। शुक्रवार को ट्रायल के तौर पर भारी वाहनों का संचालन शुरू किया गया है। डीएसपी जमाल मोहम्मद ने बताया कि आज ट्रायल किया जाएगा। सर्विस लेन को एनएचएआई द्वारा और चौड़ा किया जाएगा ताकि दोनों तरफ के वाहन सुगमता से आ सके।