कारोनारोधो टीकों का टोटा, वेक्सीन के लिए भटक रहे लोग

धारूहेडा: सुनील चौहान। औद्योगिक कस्बे में वैक्सीन की मारा मारी चल रही है। स्वास्थ्य विभाग को गुरुवार को महज 100 डोज मिली है, जबकि वैक्सीन लगवाने वालों की हर दिन भारी भीड उमड रही हैं। वेक्सीन लगवाने के लिए लोग सुबह 8 बजे ही टीका केंद्र पर लाइनों में लग जाते है।
कस्बे में पहली डोज के लिए रोजाना बडी संख्या में भीड पहुंच रही है, लेकिन लगातार एक सप्ताह से 18 से 45 तक की उम्र के लिए पहली डोज स्वास्थ्य केंद्र में नहीं आ रही है। इतन ही नहीं दूसरी डोज लगवाने वालों की भी भीड बनी हुई है। गुरुवार को दूसरी डोज महम 100 ही धारूहेडा में आई, जिसके चलते सुबह से भीड लगी रही।

वार्ड वाईस डोज लगाने की मांग: ग्रामीणो की ओर वार्ड वाईज डोज वार्ड में जाकर लगवाने की मांग ही है। स्वास्थ्य केंद्र में ज्यादा लोग पहुंच रहे है, ऐसे में कोराना संक्रमण के चलते शारीरिक दूरी मेनटेन नही हो रही है। हर हर दिन वार्ड वाईज डोज लगाई जाएगी तो एक ओर भीड नहीं रहेगी, वहीं लोगों को परेशान नहीं होगी।
सुबह सुबह लग जाती है भीड: वैक्सीन लगवाने के लिए सुबह सुबह ही स्वास्थ्य केंद्र पर भीड पहुंच जाती है। ऐेस में जो लोग पहले लाईन में लग जाते है वे 100 लोग की वैक्सीन लगवा पाते है। जबकि बाकि को बिना वैक्सीन लगवाए बैंरग लौटना पडता है। ग्रामीणों ने स्वास्थ्य विभाग से वैक्सीन की संख्या बढाने की मांग की है।