इंदौर: तेजी से बढ रहे कोरोना वायरस ने अब शादी समारोह पर भी रोक लगाने का मजबूर कर दिया है। मध्यप्रदेश में बढ़ते कोरोना के प्रकोप को देखते हुए इंदौर प्रशासन ने शादी-समारोह को लेकर एक बड़ा फैसला किया है। बता दें कि अगले हफ्ते से हिंदू रीति-रिवाजों के तहत वैवाहिक मुहूर्त शुरू होने जा रहा है।
लेकिन इंदौर प्रशासन ने फिलहाल विवाह समारोहों को मंजूरी देने से इनकार कर दिया है। इसका नतीजा यह हुआ है कि आने वाले समय में तय की गई कई सारी शादियां टल गई हैं और लोगों की शादी की योजना पर पानी फिर गया है। जिलाधिकारी मनीष सिंह ने जानकारी दी कि कोरोना के प्रकोप को देखते हुए अभी हम शादी को मंजूरी नहीं दी जा सकती। हमें लोगों की सेहत की चिंता है।
बता दें कि इंदौर प्रशासन ने शनिवार को ही फैसला कर लिया था कि 12 अप्रैल से जारी कोरोना कर्फ्यू 23 अप्रैल तक बरकरार रहेगा। इसी बीच इंदौर के होटलियर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सुमित सुरी ने बताया कि अप्रैल और मई में स्थानीय होटलों और वैवाहिक हॉलों में करीब डेढ़ हजार शादियों की बुकिंग थी।
हालांकि कोरोना के बढ़ते कहर को देखते हुए ज्यादातर लोगों ने शादियों को रद्द कर दिया है। उन्होंने अनुमान के तौर पर बताया कि इन शादियों के टलने से करीब 200 करोड़ रुपये का नुकसान होगा। बता दें कि मध्यप्रदेश में इंदौर कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित जिला है। यहां कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच रेमडेसिविर और ऑक्सीजन की किल्लत की भी कमी देखी जा रही है।