कहीं केबल फॅूकी तो कई टूटे तार, कई घंटे गुल रही बिजली

धारूहेडा: सुनील चौहान। कस्बे में बुधवार रात को दो जगह केबल फूंक गई, वहीं गुरुवार दो जगह बिजली के तार टूट गए। जिसके चलते बास रोड व सेक्टरों में कई धंटे बिजली गुल रही। बिजली किल्ल्त के चलते लोगो को काफी परेशानी झेलनी पडी। कस्बे में बुधवार को बास रोड पर दो जगह केबल फूंक गई ​केबल फूकने से रातभर बास रोड करीब एक दर्जन कालोनियों में बिजली गुल रही। कर्मियो की ओर से जैसी ही केबलों को ठीक किया तो गुरुवार को एक साथ दो स्थानो पर बिजली के तार टूट गए। बिजली के तार टूटने से गुरूवार को करीब छह घंटे बास रोड पर बिजली गुल रही। बिजली किल्लत के लोगों पानी की समस्या से भी झूजना पडा। हालाकि टीम शिकायत मिलने के साथ केबल बदलने व तारो को ठीक करने में जुट गई थी।
जल्द ही हो जाएगी चालू: पहले जो केबल फूकी थी उसे ठीक करवा दिया गया है । आज फिर से दो जगह तार टूट गए हैं। टीम लगी हुई है जल्द ही बिजली आपूर्ति को बहाल करवा दिया जाएगा।
अवधेश कुमार सिंह, एसडीओ बिजली निगम धारूहेडा