रेवाडी: सुनील चौहान। जिले में शुक्रवार को लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक बाल भवन में हुई। प्रदेश के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री ओमप्रकाश यादव ने बैठक की अध्यक्षता की। मीटिंग में सबसे रोचक बात यह रही कि अभी तक मीटिंग से दूरी बनाने वाले कांग्रेसी विधायक चिरंजीव राव मंच पर बैठे दिखे। मीटिंग के अंत में खुद खड़े होकर राज्यमंत्री ओमप्रकाश यादव के सामने शहर की एक-एक समस्याएं गिनाई और भ्रष्टाचार की भी शिकायत की। बैठक में कुल 29 परिवादो में से 20 परिवादों का मौके पर ही समाधान किया तथा 9 परिवाद लम्बित रहें।
एमएलए चिरंजीव राव ने भी रखी समस्यांए: उन्होंने काह कि सबसे बड़ा मुद्दा शहर में लगातार हो रही बारिश के बाद जलभराव का रहा, जिसको लेकर ड्रेनेज वाटर सिस्टम के मामले में भ्रष्टाचार की शंका जाहिर करते हुए विधायक ने जांच की मांग की। उनका कहना था कि लोगों ने भी कुछ डिपार्टमेंट के कर्मचारियों पर पैसे मांगने जैसे आरोप लगाए हैं। बैठक में कुल 30 परिवाद रखे गए, जबकि बहुत से लोग सीधे मीटिंग में शिकायत लेकर पहुंचे।
जबाव को लेकर डीटीपी की बोलती बंद: बैठक की शुरूआत में ही डीटीपी से संबंधित मसानी-डूंगरवास रोड पर रसगण गांव की सीमा में अवैध प्लाटिंग से संबंधित समस्या आई। इसमें सुमन कुमार नाम के व्यक्ति ने डिपार्टमेंट पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए ओर तीन साल से लगातार चक्कर काटने की बात कही। शिकायतकर्ता की बात सुनने के बाद मंत्री ने जवाब मांगा। डीटीपी कुछ स्पष्ट नहीं कर पाए तो मंत्री ने तल्खी दिखाई ओर मामले को जल्द से जल्द निपटाने के आदेश दिए।
अनुदान राशि के लिए रिश्वत का आरोप: इसी प्रकार नाहड़ निवासी कृष्णा देवी ने भी सरकार द्वारा बेटी की शादी में अनुदान की स्कीम के तहत राशि देने में देरी करने और पैसे मांगने के आरोप दो कर्मचारियों पर लगाए। मंत्री ने इस पर संज्ञान लेते हुए दोनों कर्मचारियों पर कार्रवाई करने के आदेश दिए।
श्रम विभाग के अधिकारी पर गर्म हुए मंत्री:
बैठक में मजदूर के शोषण से संबंधित एक शिकायत पहुंची। जवाब देने के लिए उठे श्रम विभाग के अधिकारी को मंत्री ओपी यादव ने ही खूब खरी-खरी सुनाई। मंत्री ने यह तक कह दिया कि आपके ऑफिस का खेल ही ब्लैकमेल करने का है। दलाल के चंगुल में गरीब मजदूर फंसाए जाते हैं। सरकार का पैसा गरीबों को जाना चाहिए। अधिकारी ने जब शिकायतकर्ता का ही पता नहीं होने का जवाब दिया तो मंत्री और भी गर्म हो गए और बोले कि अपनी कार्यशैली में सुधार करो। शिकायतकर्ता का नाम करण सिंह है।
गैस हादसा को इस बार नही उठा मुददा:
बता देें कि इससे पहले 18 जून को ग्रीवेंस की बैठक हुई थी। इस बैठक में अप्रैल में कोरोना की दूसरी लहर के समय चार लोगों की विराट अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से हुई मौत का मामला उठा था। मंत्री ओपी यादव ने एडीसी को 15 दिन के अंदर जांच पूरी करके रिपोर्ट देने का आदेश दिया था। बैठक खत्म होने के बाद जब मीडिया कर्मियों ने इस मामले को लेकर बात की तो मंत्री का कहना था कि पिछली बैठक में आदेश तो दिया था, लेकिन यह नहीं पता, किसको जांच करनी थी। हालांकि इस बैठक में मामला नहीं उठा, उठता को बात करते।
पैमाईज को लेकर दिए आदेश: बैठक में एमएल यादव घासेड़ा निवासी के परिवाद की सुनवाई करते हुए मंत्री औम प्रकाश यादव ने तहसीलदार रेवाडी को 10 दिन में पैमाईश करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने जगदीश यादव के परिवाद पर डीडीपीओ को निर्देश दिए कि 15 दिन के अंदर पाईप दबाने का कार्य पूरा करें।
स्कूल का भी उठा मुददा: अमित कुमार के परिवाद पर सुनवाई करते हुए कहा कि राजकीय वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय सूमाखेड़ा के परिवाद बारे विधायक कोसली स्कूल में जाकर चैक कर मामले की जानकारी देगें। श्रीमति कृष्णा के परिवाद की सुनवाई करते हुए कहा कि तहसील कल्याण अधिकारी कोसली के खिलाफ विभाग को अग्रिम कार्यवाही हेतु लिख दिया गया।
हरिजन कालोनी बोडिया कमालपुर के परिवाद बारे कार्यकारी अभियंता दक्षिणी हरियाणा बिजली वितरण निगम को 15 दिन में कार्य पूरा करने के निर्देश दिए गए। मित्रसैन के परिवाद के संबंध में ईओ एमसी नगर परिषद को 20 दिन में परिवाद को निपटाने के निर्देश दिए। रामनिवास निवासी बाहला के परिवाद पर नायब तहसीलदार को एक महीने में रिकवरी करने के निर्देश दिए।
मासिक बैठक में रखे गए परिवादों के अलावा एक दर्जन से अधिक लोगों की समस्याओं को सुनते हुए मंत्री औम प्रकाश यादव ने संबधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो भी समस्या संबंधित अधिकारी को दी गई है उस समस्या का निपटान शीघ्र किया जाएं।
ये रहे मोजूद:
इस बैठक में कोसली के विधायक लक्ष्मण सिंह यादव, विधायक रेवाडी चिरंजीव राव, जिला भाजपा अध्यक्ष मास्टर हुकम चंद, वीर कुमार यादव, राज पारिक, शशि बाला सहित भाजपा पार्टी के अन्य पदाधिकारीगण व पुलिस अधीक्षक अभिषेक जोरवाल, एसडीएम रेवाडी रविन्द्र यादव, एसडीएम बावल संजीव कुमार, एसडीएम कोसली होशियार सिंह, सीटीएम रोहित कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।