धारूहेडा: सुनील चौहान। सेक्टर-छह में फुटपाथ से पैदल जा रहे इंजीनियर की खंभे में आए करंट की चपेट में आने से पुलिस ने बिजली निगम के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
थाना धारूहेडा पुलिस के अनुसार करनाल के नीलोखेड़ी निवासी पवन कुमार मानेसर स्थित एक कंपनी में इंजीनियर थे तथा यहां के सेक्टर-छह में रहते थे। वह पैदल सेक्टर-छह से सुभाष चौक की तरफ जा रहे थे। सड़क पर पानी जमा होने के कारण वह फुटपाथ से निकल रहे थे। इसी दौरान फुटपाथ पर खड़े खंभे से उनका हाथ छू गया तथा करंट की चपेट में आ गए। करंट लगने से पवन की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना के बाद सेक्टर-छह थाना पुलिस मौके पर पहुंची तथा बिजली आपूर्ति बंद करा शव को वहां से उठाया। पुलिस ने फिलहाल सामान्य कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम कराने के बाद शव स्वजन को सौंप दिया। परिजनों का आरोप है सेक्टर-चार ए व छह की मुख्य सड़क सुभाष चौक से दिल्ली-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग की तरफ जाती है। इस मार्ग पर जलभराव की समस्या लंबे समय से बनी हुई है। खंभे में करंट की समस्या तीन चार दिन थी। निगम को सूचना देने के बावजूद ठीक नही किया गया था। पुलिस ने बिजली निगम के खिलाफ मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है।
Uncategorized