मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

कम राशि भरके ज्यादा की बनाई जाती है फर्जी रोड टैक्स रसीद, जानिए कैसे करते है फर्जीवाडा

On: September 2, 2021 2:47 AM
Follow Us:

रेवाडी: सुनील चौहान। हाईवे पर दूसरे राज्यों के रोड टैक्स फर्जी रसीद कोई नया केस नहीं है। ऐसे मामले कई सालों से चलते आ रहे है। जगह जगह खोखे पर बैठे आनलाईन के चलते कम राशि आन लाईन जमा करके बाद में उसके फर्जीवाडा करते हुए राशि का बढा देते है। ऐसे में वाहन मालिक को न तो शक होता है तथा न ही फर्जीवाडा का खुलासा।
कंप्यूटर में एडिटिंग कर करते है फर्जीवाडा: आन लाइन कुछ राशि् उसी वाहन के नाम पर जमा कर दी जाती है। बाद में विभाग द्वारा दी गई रसीद  में एडिटिंग करके उस राशि का बढा दिया जाता है।  पहले जमा की हुई रसीद पर वाहन नंबर, डेट व राशि को बदलकर भी थमा दिया जाता है।

आरोपी काबू: थाना बावल पुलिस ने फर्जी आरटीओ टैक्स काटने के मामले में कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किये गए आरोपी की पहचान रेवाड़ी जिले के गांव रुध निवासी हिम्मत सिंह के रूप में हुई है। आरोपी ने पुलिस के सामने खुलासा किया कि हाईवे पर बूथ का मालिक कोई और है, जो कि अपना नाम देवेंद्र उर्फ देव बताता था। उसका एड्रेस भी नहीं पता, बल्कि वह खुद को सोहना का बताता था। गिरफ्तार किए गए आरोपी के पास देवेंद्र उर्फ देव के सिर्फ मोबाइल नंबर हैं। पुलिस अब दूसरे आरोपी की तलाश में जुट गई है।

यह भी पढ़ें  Rewari Crime: 15 मिनट में 8 दुकानों में सेंघ, अब CCTV फुटेज से खुलेगा राज

रेवाड़ी में टैक्स कटाया, अंबाला में पता लगा :
जयपुर के गोपालनगर निवासी भंवर सिंह की राजस्थान नंबर बस है। भंवर सिंह ने बावल थाना पुलिस को शिकायत देकर बिताया कि वह अपने चालक के साथ बस टैक्सी में 29 अगस्त को सवारियां लेकर जयपुर से चंडीगढ़ जा रहा था। हरियाणा बॉर्डर में प्रवेश करते करने के बाद नैचाना कट के निकट रुध गांव के पास हिम्मत सिंह निवासी रुध से आरटीओ टैक्स कटवाया। इसकी रसीद भी हिम्मत सिंह ने उसे मोबाइल पर ही दी।

यह भी पढ़ें  Sukanya Samriddhi Yojana: सिर्फ इतने रूपए से खोले अकाउंट, 15 साल मिलेगा 22 लाख

यह रसीद लेकर भंवर सिंह चंडीगढ की तरफ बढ़ गया। अंबाला पहुंचकर वहां आरटीओ ने बस को रुकवा लिया तथा टैक्स भुगतान की जानकारी मांगी। भंवर सिंह ने टैक्स जमा होने की बात कहते हुए रसीद दिखाई। इस पर आरटीओ ने ऑनलाइन जांच की तो पता लगा कि टैक्स जमा ही नहीं हुआ है। आरटीओ ने बस का 51 हजार रुपए का चालान कर दिया। पहले कहा सर्वर की दिक्कत, बाद में खोले राज भंवर सिंह ने बताया कि आरटीओ अंबाला ने बस को रोका तो आरोपी हिम्मत सिंह से टैक्स के बारे में बता कराई। हिम्मत सिहं ने कहा टैक्स तो जमा किया था, मगर सर्वर डाउन होने से दिक्कत रही होगी। आरटीओ ने कहा कि अब टैक्स जमा कर दी तो हिम्मत ने कहा कि मुझसे से तो अब भी जमा नहीं होगा। इस पर आरटीओ ने चालान कर दिया। पीडित भंवर सिहं ने बावल थाने में केस दर्ज कराया तो पुलिस ने आरोपी हिम्मत को गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें  पुलिस टीम को गाडी से कुचलने व गोली मारकर हत्या के प्रयास मुख्य आरोपी कौशल रिमांड पर

मालिक करता था फर्जीवाडा:जांच अधिकारी एएसआई करण सिंह ने बताया कि हाईवे पर होटल के पास ही आरटीओ टैक्स का बोर्ड लगाकर ठिकाना बनाया हुआ था। खुलासा किया है कि 1 जून से देवेंद्र उर्फ देव नाम के एक व्यक्ति ने यह काम शुरू किया था तथा हिम्मत 22 अगस्त से ही उसके लिए टैक्स का काम करने लगा था। हिम्मत वाहनों के नंबर वाट्सएप पर देवेंद्र को भेजा तथा वाट्सएप पर ही रसीद भेज देता था। पूरा खुलासा देवेंद्र उर्फ देव के गिरफ्त में आने के बाद हो पाएगा।

P Chauhan

हमारा मकसद देश की ताजा खबरों को जनता तक पहुंचाना है। मै पिछले 5 साल में पत्रकारिता में कार्यरत हूं। मेरे द्वारा राजनीति, क्राइम व मंनोरजन की खबरे अपडेट की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now