रेवाडी: सुनील चौहान। थाना माडल टाऊन रेवाडी पुलिस ने कबाडा खरीदने वाले युवक का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट करके पैसे व मोबाईल फोन छिनने के मामले मे एक और आरोपी को गिरफतार किया है। आरोपी की पहचान रेवाड़ी के दुर्गा कॉलोनी निवासी नितेश कुमार के रुप मे हुई है। पुलिस ने बातया कि बरेली निवासी इकबाल कबाडा खरिदने का काम करता है। वह कबाडा खरिदने के बाद रोज विजय नगर में बेचता है। गत 09 जुलाई को मै रेहडी लेकर धारूहेडा चुंगी से विजय नगर की तरफ आ रहा था तो एक लडके ने उसे कुछ कबाडा खरीदने के लिए रोका। उसी दौरान 3 अन्य लडके एक बाईक पर आए उन 4 लडको ने मुझे पकडकर जबरदस्ती मेरा मोबाइल फोन व मेरी जेब से जबरदस्ती 5000 रू0 छीन कर ले गए। पुलिस ने शिकायतकर्ता की शिकायत पर मामला दर्ज करके जांच शुरु कर दी थी। पुलिस ने एक आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। संलिप्त दूसरे आरोपी नितेश कुमार को गिरफ्तार करके उसके कब्जा से कुल 1500/- रूपए बरामद किये हैं। इसके अलावा पुलिस ने आरोपी के कब्जा से वारदात में इस्तेमाल हुई मोटरसाईकिल भी कब्जा पुलिस में ली है। आरोपी को अदालत में पेश करके एक दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है।
P Chauhan
हमारा मकसद देश की ताजा खबरों को जनता तक पहुंचाना है। मै पिछले 5 साल में पत्रकारिता में कार्यरत हूं। मेरे द्वारा राजनीति, क्राइम व मंनोरजन की खबरे अपडेट की जाती है।














