एडवोकेट हिमाशुं, संदीप बोहरा व सोमबीर बने प्रदेश कार्यकारिणी आमंत्रित सदस्य

रेवाडी: सुनील चौहान। भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा की प्रदेश कार्यकारणी की सूची जारी की गई जिसमें रेवाड़ी जिले से तीन कार्यकर्ताओं को प्रदेश कार्यकारीणी आमंत्रित सदस्य बनाया गया हैं जिनमे पूर्व छात्र नेता एडवोकेट हिमांशु सिराधना गुर्जर, पूर्व भाजायुमो के जिला अध्यक्ष संदीप बोहरा व सोमबीर शामिल है।

 

01 bjp02 गौरतलब है कि प्रदेश में 43 कार्यकर्ताओं को आमंत्रित सदस्य बना गया है। इस नियुक्ति पर रेवाडी के तीनों ने सदस्यों ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ , युवा मोर्चा प्रदेश प्रभारी वरुण श्योराण, युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष राहुल राणा रेवाड़ी जिला अध्यक्ष हुकुम चन्द यादव का आभार जताया व कहा कि पार्टी के शिर्ष नेतृत्व द्वारा दिए गए इस नवीन दायित्व को सच्ची निष्ठा महेनत व लगन से निभाया जाएगा व युवाओ की भलाई में कार्य किये जायेंगे।