एटीएम हैक कर Cash निकालने वाल काबू, 95 सौ रूपए बरामद

रेवाड़ी: धारूहेड़ा चुंगी स्थित भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम से छेड़छाड़ कर नकदी निकालने वाले आरोपित मनीष अहमद ने उसी दिन बावल स्थित एटीएम और सीडीएम (कैश डिपोजिट मशीन) के साथ छेड़छाड़ कर 37 हजार 500 रुपये की राशि भी निकाली थी। अब बावल स्थित एसबीआइ के शाखा प्रबंधक ने भी आरोपित के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।

ITBP के जवान का बस में पर्स व मोबाइल चोरी: खाते से उडाए 2.59 लाख

23 दिसंबर को पकड़ा था आरोपित: धारूहेड़ा चुंगी स्थित एटीएम पर 23 दिसंबर को एक युवक मशीन के साथ छेड़छाड़ कर ट्रांजेक्शन कर रहा था। बूथ पर तैनात सुरक्षाकर्मी नितेश को युवक की हरकतों पर संदेह हो गया था। सुरक्षाकर्मी ने युवक को टोका तो बूथ से निकल कर भागने लगा, लेकिन उसे मौके पर ही काबू कर लिया था।

Covid update rewari: रेवाडी में मिले कोरोना के 3 केस, स्वास्थ्य विभाग की उडी नींद

आरोपित की पहचान जिला पलवल के गांव महलुका निवासी मनीष अहमद के रूप में हुई थी। पूछताछ में आरोपित ने नौ दिसंबर को 29 हजार 500 रुपये की ठगी करना स्वीकार किया था। पुलिस ने आरोपित से 9,500 रुपये की नकदी भी बरामद की थी।

Covid update rewari: रेवाडी में मिले कोरोना के 3 केस, स्वास्थ्य विभाग की उडी नींद

About PK Chauhan

मीडिया लाइन में पिछले 5 साल से लगातार काम कर रहा हूँ। वर्तमान में best24news.com डिजिटल बेवसाइट पॉलिटिक्स, मौसम, अपराध की न्यूज अपडेट करता हूं।

View all posts by PK Chauhan