एक बार चार्ज में सौ किलोमीटर चलेगी इलैक्ट्रिक साईकिल, जानें किस कंपनी है ये साईकिल

मुंबई: सुनील चौहान। भारत के प्रमुख ई-मोबिलिटी ब्रांड नेक्सू मोबिलिटी ने सुपर लांग रेंज इलेक्ट्रिक व्हीकल लॉन्च किया है। नई रोडबार्क इलेक्ट्रिक साइकिल एक बार चार्ज के बाद 100 किमी तक चलती है। प्रति चार्ज 100 किमी राइडिंग रेंज के साथ ही मजबूत कोल्ड रोल्ड स्टील फ्रेम, ऑटोमोटिव ग्रेड बिल्ड क्वालिटी और कस्टमर सेंट्रिक फीचर्स जैसे रिमूवेबल बैटरी और डुअल डिस्क ब्रेक, नई रोडलार्क इसकी खास खूबियों में शामिल हैं।

​​रोडलार्क में दोहरी बैटरी प्रणाली
नया रोडलार्क लाइट वेट फ्रेम डिज़ाइन के साथ ही उच्च दक्षता पॉवरट्रेन से लैस है। ​​रोडलार्क में दोहरी बैटरी प्रणाली है। 8.7Ah लाइटवेट रिमूवेबल बैटरी और घरेलू सॉकेट पर चार्ज की जा सकने वाली सेकेंडरी 5.2 आह इन-फ्रेम बैटरी इसकी खास खूबी है। नई रोडलार्क की पैडल मोड पर 100 किमी की राइडिंग रेंज और थ्रॉटल मोड की 75 किमी की रेंज है। इसकी गति 25 किमी प्रति घंटा है। दोहरी हवादार डिस्क ब्रेक से लैस नए रोडलार्क की कीमत भारत में 42 हजार है। ग्राहक इसे Nexzu के 90+ टच पॉइंट या Nexzu मोबिलिटी की आधिकारिक वेबसाइट से भी खरीद सकते हैं।

6 अलग-अलग राइडिंग मोड्स

नेक्सज़ू मोबिलिटी सीओओ राहुल शौनक के अनुसार नई रोडलार्क हल्की स्वैपेबल बैटरी और 100 किमी राइडिंग रेंज के साथ इंजीनियरिंग का कमाल है। नई रोडलार्क स्कूटर की जगह परिवहन के प्राथमिक साधन के रूप में बाजार में उतारी गई है। 6 अलग-अलग राइडिंग मोड्स के साथ राइडिंग जरूरतों के अनुसार राइडर्स के पास इलेक्ट्रिक असिस्टेंट का वांछित स्तर चुनने की सुविधा होती है।