रेवाडी: राज्य के सरकारी तथा प्राइवेट विद्यालयों को कक्षा 10वीं से 12वीं में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के पठन-पाठन के लिए 1 फरवरी से स्कूलों को खोलने का निर्णय लिया गया है। विद्यालय शिक्षा निदेशालय की ओर से जारी किए पत्र में सामाजिक दूरी की अनुपालना करते हुए गत वर्ष जारी की गई एसओपी अनुसार ही कक्षाओं के संचालन करने के निर्देश दिए गए हैं। इधर, जिला शिक्षा विभाग के अनुसार जिले में अब तक 91% बच्चों को सिंगल टीका लग चुका है। वहीं जिले में 93 फीसदी अध्यापकों को भी टीका लग चुका है।
मांगो को लेकर आंगनवाडी कार्यकर्ताओ का धरना जारी, कहा, मर जाएंगे , लेकिन झुकेंगे नहीं
निदेशालय से जारी पत्र अनुसार ऐसे विद्यार्थी जिनको वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है, उनको ही विद्यालय में आने की अनुमति होगी। विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन शिक्षा पहले जैसे ही जारी रहेगी। ऐसे विद्यार्थी जो ऑनलाइन शिक्षा से जुड़े रहकर अपनी पढ़ाई जारी रखना चाहते हैं उनको इसकी अनुमति रहेगी।
यूपी से जुडे है तेल चोर गिरोह के तार, धारूहेडा सीआइए ने दी दबीश
विद्यार्थियों को अपने माता-पिता की लिखित अनुमति लेकर आनी होगी। विद्यार्थियों की उपस्थिति को लेकर कोई बाध्यता नहीं रहेगी तथा इस बारे में विद्यार्थियों पर किसी भी प्रकार का दबाव नहीं बनाया जाएगा। कक्षा पहली से 9वीं तक के लिए आगामी आदेशों तक यथास्थिति बनी रहेगी।
इधर, डीईओ नसीब सिंह ने कहा कि स्कूलों में स्टाफ पहले से ही आ रहे हैं। इसलिए तैयारियां पूरी है। वैक्सीन की पहली डोज भी 91 फीसदी बच्चों को लग चुकी है। इसके अलावा 93 फीसदी शिक्षकों को भी टीका लग चुका है।