मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

इमरजेंसी व्हीकल डायल 112 अपराधों को रोकने में बनी मददगार, जानिए कैसे

On: September 23, 2021 12:54 PM
Follow Us:

रेवाडी: सुनील चौहान । उप-पुलिस अधीक्षक रेवाड़ी के नेतृत्व में जिला रेवाड़ी में इमरजेंसी रिस्पांस व्हीकल डायल 112 अपराधों को रोकने व आम जन की मदद करने में बेहद सराहनीय कार्य कर रहा है। टीम कर स​क्रियता के चलते एक युवक को फांसी लगाने पर तुरंत उतारकर जान बचाई, वहीं एक कार चोरी कर भाग रहे बदमाशों को काबू किया।

मामला एक: इमरजेंसी रिस्पांस व्हीकल न. 575 डायल 112 को एक काल प्राप्त हुई थी। जिसमे बिजेन्द्र पुत्र सतबीर सिहं निवासी सोहला जिला महेन्द्रगढ ने बतलाया कि गत शुक्रवार की सायं के समय 6.40 बजे पोसवाल चौक बाईपास पर मै अपनी इरटीगा गाड़ी के बाहर खड़ा था तथा चाबी गाडी के अन्दर थी। उसी समय स्कूटी पर दो व्यक्ति सवार होकर आए। उनमे से एक स्कूटी पर से उतरा और गाडी में बैठ कर मेरी इरटीगा गाडी लेकर भाग गया और दूसरा स्कूटी को लेकर भाग गया। सुचना पाकर इमरजेंसी रिस्पांस व्हीकल न. 575 में तैनात ईएएसआई कैलाश, ईएएसआई ब्रजमोहन व सिपाही मुकेश की टीम ने तत्परता दिखाते हुए अपनी गाड़ी उनसे पहले अंसल सोसाईटी सेक्टर 19 के पास लगा दी। तभी सामने चोरी की गई इरटीगा गाड़ी व उसके आगे एक स्कूटी आती हुई दिखाई दी। सामने ईआरवी की गाड़ी देखकर इरटीगा गाड़ी के आगे चल रहा स्कूटी चालक गिर गया। उसी के पीछे इरटीगा गाड़ी डिवाईडर से टकरा गई और गाड़ी में सवार व्यक्ति गाड़ी छोड़कर भाग गया। ईआरवी की टीम ने बहादुरी दिखाते हुए इरटीगा गाड़ी व स्कूटी चालक आरोपी को काबू करके थाना मॉडल टाउन पुलिस के हवाले कर दिया। गिरफ्तार किये गए आरोपी की पहचान मोहित पुत्र दीपक निवासी सरस्वती विहार कालका रोड़ रेवाड़ी के रूप में हुई है। थाना मॉडल टाउन पुलिस ने आरोपी के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार करके अदालत में पेश करके एक दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया था।
मामला दो: इमरजेंसी रिस्पांस व्हीकल न. 566 डायल 112 को मंगलवार रात करीब 11 बजे एक काल प्राप्त हुई थी। कॉल करने वाले शख्स गुलाब सिंह ने सुचना दी थी कि गाँव जड़थल में उसके लड़के सोमपाल ने अपने कमरे में कपड़े की सहायता से फांसी लगा रखी है। सुचना पाकर इमरजेंसी रिस्पांस व्हीकल न. 566 में तैनात ईएसआई राजबीर, सिपाही नीरज व सिपाही वीरेंदर की टीम तुरंत गाँव जड़थल में बताई गए मकान पर पहुंची व फांसी पर लटकते युवक सोमपाल पुत्र गुलाब सिंह को समय रहते उताकर कर उसकी जान बचा ली। समय पर पहुंचकर युवक की जान बचाने पर उसके परिजनों से पुलिस टीम का धन्यवाद किया।

यह भी पढ़ें  Haryana Holidays: हरियाली तीज को लेकर शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश, अब स्कूलों में इस दिन रहेगी छुट्टी

P Chauhan

हमारा मकसद देश की ताजा खबरों को जनता तक पहुंचाना है। मै पिछले 5 साल में पत्रकारिता में कार्यरत हूं। मेरे द्वारा राजनीति, क्राइम व मंनोरजन की खबरे अपडेट की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now