नियमित योगाभ्यास इम्यून सिस्टम को बनाता है मजबूत : सीजेएम
रेवाड़ी 20 नवंबर: सुनील चौहान। जिला एवं सत्र न्यायधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष दिनेश कुमार मित्तल के दिशा निर्देशन में व डालसा सचिव एवं सीजेएम वर्षा जैन के मार्गदर्शन में आयुष विभाग रेवाड़ी के सहयोग से शनिवार को आस्था कुंज रेवाड़ी में रह रहे बच्चों के लिए एक विशेष योग शिविर का आयोजन किया गया।
डालसा सचिव एवं सीजेएम वर्षा जैन ने कहा कि आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में हमे अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहना चाहिए और अपनी दिनचर्या मे योग को भी शामिल करना चाहिए। योग का नियमित अभ्यास आपको इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाने में मदद करता है।
योग शिविर में धर्मेंद्र, दीपक व जयदीप ने बच्चों को योगाभ्यास कराया और अच्छे स्वास्थ्य के लिए रोजाना योग करने के लिए प्रेरित किया।
इस मौक़े पर आयुष विभाग से राकेश व आस्था कुंज से केयर टेकर जयवीर उपस्थित रहे।
आस्था कुंज में हुआ विशेष योग शिविर का आयोजन
By P Chauhan
On: November 20, 2021 10:50 AM














