आरयूबी निर्माण के कारण प्रभावित रहेगा रेल यातायात, जानिए रूट व गाडियो के नाम

रेवाड़ी: सुनील चौहान। उत्तर रेलवे द्वारा फिरोजपुर मंडल पर अमृतसर-वेरका जंक्शन रेलखंड पर अमृतसर-मानावाला स्टेशनों के मध्य स्थित जोरा फाटक पर आरयूबी (रेलवे अंडरब्रिज) निर्माण कार्य के कारण तीन दिनों के लिए प्रतिदिन छह घंटे का ब्लाक लिया जा रहा है। इस कारण इस मार्ग पर रेल यातायात प्रभावित रहेगा।

उत्तर-पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण गाड़ी संख्या 09415 अहमदाबाद-श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा रेल सेवा जो 21 नवंबर को अहमदाबाद से प्रस्थान करेगी, वह निर्धारित स्टेशन ब्यास, अमृतसर व बटाला को छोड़कर परिवर्तित मार्ग वाया जालंधर सिटी-मुकेरियां-पठानकोट होकर संचालित होगी। इसी क्रम में गाड़ी संख्या 09225 जोधपुर-जम्मूतवी रेल सेवा जो 18 नवंबर, 22 नवंबर व 25 नवंबर को जोधपुर से प्रस्थान करेगी, वह अपने निर्धारित स्टेशन ब्यास, अमृतसर, वेरका, बटाला, धारीवाल व गुरदासपुर को छोड़कर परिवर्तित मार्ग वाया जालंधर सिटी-मुकेरियां-पठानकोट होकर संचालित होगी।

दूसरी ओर, गाड़ी संख्या 09226 जम्मूतवी-जोधपुर रेल सेवा जो 18 नवंबर, 22 नवंबर व 25 नवंबर को जम्मूतवी से प्रस्थान करेगी, वह अपने निर्धारित स्टेशनों गुरदासपुर, धारीवाल, बटाला, वेरका, अमृतसर व ब्यास को छोड़कर परिवर्तित मार्ग वाया पठानकोट-मुकेरियां-जालंधर सिटी होकर संचालित होगी।