रेवाडी: सुनील चौहान। कोसली स्थित आरपीएस पब्लिक स्कूल में जूनियर वर्ग के छात्रों ने स्पैल बी प्रतियोगिता में भाग लिया। यह प्रतियोगिता आरपीएस स्कूल नारनौल द्वारा ऑनलाइन आयोजित की गई। मुख्य शिक्षिका डा. ममता गुप्ता ने बताया कि इस प्रतियोगिता का आयोजन करवाने का मुख्य उद्देश्य जूनियर वर्ग के छात्रों में प्रतिभा को निखारना है। जूनियर वर्ग की समन्वयक सरिता शर्मा ने बताया कि आरपीएस ग्रुप ऑफ स्कूल समय-समय पर विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता आयोजिन करवा कर छात्राओं की प्रतिभा को बढ़ावा दे रहा हैं। इस प्रतियोगिता में कक्षा चौथी की छात्रा चार्वी और हर्षित चौहान ने तीसरा स्थान प्राप्त किया हैं।
स्कूल के संचालक श्रीभगवान यादव, सुमन यादव, प्राचार्य शैलेंद्र ग्रेवाल ने प्रतिभागी विद्यार्थियों को सम्मानित किया। उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि भविष्य में आरपीएस पब्लिक स्कूल कोसली में इसी तरह की प्रतियोगिताएं आयोजित होती रहेगी। विद्यार्थियों को सभी प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए। इस अवसर पर प्रियंका गौतम, पूजा यादव, प्रवीण व अन्य अध्यापकगण मौजूद रहें। प्रधानाचार्य ने अपने संबोधन में कहा कि भविष्य में भी आरपीएस कोसली के छात्र इसी तरह अपनी शानदार प्रतिभा का प्रदर्शन करते रहेंगें।
आरपीएस अंतरविद्यालयी स्पैल प्रतियोगिता में कोसली के विद्यार्थियों ने दिखाई प्रतिभा
By P Chauhan
On: September 5, 2021 10:22 AM
















