रेवाडी: सुनील चौहान। सेक्टर चार रजिडेट वेलफेयर एसोसिएयशन की ओर से मतदाताओ की संख्या बढाने व नए मैंबरो को जोडने के लिए सदस्यता अभियान शुरू कर दिया गया है। प्रधान अजय यादव ने बताया कि लंबे समय से सदस्या अभियान नहीं चलाया गया था। इस बार आरडब्लूए के चुनाव के समय बहुत से सेक्टरवासियों ने यह मांग रखी थी सदस्या अभियान चलाया जाएगा ताकि ओर लोग सदस्यता ले सके। सदस्य बनने के सेक्टर चार के निवासी आवेदन फार्म के साथ बिजली व पानी बिल, रंगीन पासपोर्ट साईज की फोटो व 100 रूपए सदस्यता शुल्क का चैक आरडब्लूए पदाधिकारी या कार्यकारिणी मैंबर के पास जमा करवाकर सदस्या ले सकते है। कार्यकारिणी द्वारा दस्तावेजो के सत्यापन के बाद नियमानुसार सदस्यता दे दी जाएगी।
आरडब्लूए टीम:
प्रधान : अजय सिंह यादव, उपप्रधान : रामगोपाल , सचिव : अनिल शर्मा, सहसचिव : सुधा
कोषाध्यक्ष : राजकुमार व कार्यकारिणी मैंबर: बाबूलाल, जयपाल, महेश कुमार, ओमप्रकाश, रामजस, सुशील कुमार, व विवेक महेश्वरी शामिल है।?
सदस्यता बढेगी तो बनेगी एकता: जैसे जैसे सदस्यता बढेगी तो एक ओर तो लोगों में भाईचारा बढेगा, वहीं लोग अपनी समस्याओ को आरडब्लयूए के पास शेयर की जा सकेगी। समस्याओ के समाधान के लिए हर महीने में अंतिम रविवार को बैठक आयोजित करवाई जाएगी ताकि लोग आपस में रूबरू हो सके तथा विचार सके। बैठक के लिए लोगों को वाटसएप के माध्यम से सूचित कर दिया जाएगा।
अजय यादव, आरडब्लयूए प्रधान सेक्टर चार रेवाडी