Rewari crime news: आजीवन कारवास दोषी: हत्या के आरोप में अदालत परिसर से भागने वाला मुजरिम दो माह बाद काबू

18 नवंबर को आरोपी अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत से फरार हो गया
रेवाडी: अपराध अनुसंधान शाखा रेवाड़ी ने करीब दो माह पूर्व अतिरिक्त एवं जिला सत्र न्यायाधीश की अदालत द्वारा आजीवन सजा पाए हुए फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान शहर की धारूहेड़ा चुंगी वाल्मीकि बस्ती निवासी सुनील कुमार के रूप में हुई है। आरोपी को पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया गया है।

Rewari Crime news: अंतरराज्यीय तेल चोर गिरोह: गर्लफ्रेंड की रैकी पर लगाते थे पाईप लाईन में सेंघ.. जनिए कहां कहां की थी चोरी

जांच अधिकारी ने बताया कि शहर थाना पुलिस ने 2017 में दुर्गा कॉलोनी निवासी देवेंद्र की शिकायत पर हत्या, हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज किया था। शिकायतकर्ता ने बताया था कि वह अपने साथी नई आबादी निवासी संजय उर्फ चवन्नी के साथ मोटरसाइकिल से धारूहेड़ा चुंगी से पुरानी तहसील की तरफ जा रहे थे। रास्ते में सुनील, योगेश उर्फ भोटा, तन्नू, अरुण के अतिरिक्त पवन, चेतन व सन्नी खड़े थे हुए। आरोप था कि उन्होंने दोनों पर गोली चला दी थी। दोनों गोली से बाल-बाल बच गए थे। गोली से बचने के बाद सभी ने लोहे की राड व सरियों से हमला कर दिया था और दोनों के साथ जम कर मारपीट की थी।

Rewari crime news: फर्जी गवाह पेश कर ​जमीन रजिस्ट्री करवाई, बैक खाते से निकाले एक करोड….

वारदात में नई आबादी निवासी संजय उर्फ चवन्नी की मौत हो गई थी। शहर थाना पुलिस ने हत्या, हत्या के प्रयास व आर्म्स एक्ट सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था। शहर पुलिस की तरफ से इस मामले में जांच के बाद अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत में चालान पेश किया था। सेशन जज सरताज बासवाना की अदालत ने 18 नवंबर को आरोपी सुनील कुमार सहित अन्य 6 आरोपियों को दोषी करार दिया था। दोषी करार देने के बाद आरोपी सुनील अदालत से फरार हो गया था। इसके बाद अदालत ने उसे 24 नवंबर को आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। पुलिस द्वारा मामला दर्ज करने के बाद जांच करते हुए आरोपी का सुराग लगाते हुए उसे कोर्ट के समीप से गिरफ्तार कर लिया।

 

मोबाइल चोरी करने वाले दो आरोपी दबोचे

mobile
कोसली: स्थानीय पुलिस कमरे से तीन मोबाइल फोन चोरी करने के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान टूमना निवासी देवेंद्र उर्फ देवू तथा रवि उर्फ ढिल्लू के रूप में हुई है। जानकारी देते हुए जांचकर्ता एच सी महेश ने बताया की बृहस्पतिवार को गुजरवास निवासी संजय ने शिकायत दी की मैं और मेरे साथी हरविन्द्र, संजीत तथा कपिल कोसली में फिजिकल की कोचिंग ले रहे हैं। 30 सितंबर 2021 की रात हम चारों एकेडमी में सोये हुए थे।

Rewari Crime : ट्रेन में नकदी से भरा पर्स व मोबाइल चोरी

सुबह जब हम उठे तो हमें हमारे मोबाइल नहीं मिले। पुलिस ने संजय की शिकायत पर चोरी का मामला दर्ज करके मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों को आज अदालत में पेश करके दो दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया है।