धारूहेडा: सुनील चौहान। भिवाडी से मोटरसाइकिल से लौट रहे आकेडा निवासी एक युवक ने आकेडा की ढाणी निवासी छह युवको पर मारपीट करने, उसकी मां व पिता के साथ अप्रभद्रता करने व जान से मारने की धमकी का आरोप लगाया है।
थाना सेक्टर छह पुलिस को दी शिकायत में आकेडा निवासी विपिन कंवार ने बताया कि वह मंगलवार शाम को मोटरसाइकिल ने अपनी बहन को नीलम चौक भिवाडी छोडने गया था। जैस ही वह मोटरसाइकिल से वापिस लौटा तो आकेडा की ढाणी के पास सडक आधा दर्जन युवको ने उसे रोक लिया तथा उस पर लाठी ठंडो से हमला कर दिया। झगडे की सूचना पाकर उसके माता पिता व अन्य लोगों मौके पर पहुंचे तो आरोपियों ने उसकी माता के साथ अभद्रता की तथा जाति सूचकर शब्द कहे। मारपीट से विपिन कंवार लहुलूहान हो गया। परिजनो ने उसे रेवाडी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जांच अधिकारी हवलदार मनोज को अस्पताल में घायल के बयान ले लिए है। शिकायत में आकेडा ढाणी निवासी पीषूष, तापनख् राजूख् अमृत, सतीश व सतपाल पर मारपीट का आरोप लगाया है। आरोपियो के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल युवक अस्पताल में ही उपचाराधीन है।
आकेडा में युवक पर कातिलाना हमला, छह नामजद
By P Chauhan
On: September 22, 2021 1:15 PM















