EDUCATIONHARYANAREWARI

आईटीआई में दाखिले 16 से, आनलाइन होंगें दाखिले

रेवाड़ी। कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग हरियाणा ने औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में सत्र 2021-22 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इसकी दाखिला प्रक्रिया 16 सितंबर से शुरू होकर 30 तक चलेगी। पिछली बार की तरह इस बार भी दाखिला प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन रहेगी। दाखिले के आगामी चरण के लिए मेरिट व सीट अलॉटमेंट का पूरा कार्यक्रम 25 सितंबर को जारी होगा।

Haryana free Scooty Yojana
Haryana free Scooty Yojana: लड़कियों के उज्जवल भविष्य के हरियाणा सरकार ने चलाई फ्री स्कूटी योजना! जानें कैसे करें आवेदन

आईटीआई में ज्यादातर विद्यार्थी 10वीं कक्षा उत्तीर्ण करने के बाद ही दाखिला लेते हैं। इस बार हरियाणा और सीबीएसई बोर्ड ने बिना परीक्षा लिए ही 10वीं कक्षा के सभी बच्चों को पास कर दिया है। ऐसे में दाखिला प्रक्रिया में आवेदकों में प्रतिस्पर्धा बढ़ने की संभावना है। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में दाखिले के लिए परिवार पहचान पत्र, आधार कार्ड, मोबाइल नंबर, ई-मेल आईडी अनिवार्य की गई हैं। अब विभाग की ओर से प्रदेश की आईटीआई में चल रही ड्यूल मोड ट्रेडों की सूची भी जारी कर दी गई है। ताकि दाखिले के इच्छुक छात्र इसके बारे में जानकारी ले सकें। क्योंकि ड्यूल मोड ट्रेड में विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ कमाई करने का मौका मिलता है। इसमें विद्यार्थी छह माह पढ़ाई करता है तथा छह माह कंपनी में प्रैक्टिकल करता है। जिसके लिए उसे सरकार द्वारा निर्धारित मानदेय दिया जाता है।

Haryana News
Haryana News: अब महिलाओं को आसानी से मिलेगा लोन, ऐसे करें Apply

ये दो ट्रेड हैं पसंदीदा:
आईटीआई में अधिकतर विद्यार्थी इलेक्ट्रिशियन और फिटर की ट्रेड ज्यादा लेते हैं। वेल्डर ट्रेड में एडमिशन लेने वालों की संख्या कम नहीं होती है। ज्यादा रुझान उक्त दोनों ट्रेड पर रहता है। इन दोनों ट्रेड में सीटें लगभग भर जाती हैं। ऐसा इसलिए है कि दोनों की औद्योगिक इकाइयों में भी ज्यादा रोजगार मिलता है।
23 आईटीआई में करीब छह हजार सीटों पर होंगे दाखिले:
औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में 16 सितंबर आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी। जिले में स्थित नौ राजकीय व 14 निजी आईटीआई हैं। जिनमें विभिन्न ट्रेडों की करीब छह हजार सीटें मौजूद हैं। इन सीटों पर हर साल मेरिट सूची के आधार पर दाखिले किए जाते हैं। गत वर्ष कोरोना महामारी के चलते पूरी दाखिला प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से चली थी। वहीं कोरोना को देखते हुए इस साल भी दाखिला प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से ही चलेगी।
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान रेवाड़ी के प्राचार्य सुनील कुमार यादव ने बताया कि विभाग की ओर से दाखिला प्रक्रिया को लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है। पिछली बार की तरह इस बार भी आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन रहेगी।

Smart Yojana
Smart Yojana: अब रुकेगी बिजली चोरी, स्मार्टफोन की तरह रिचार्ज होगा बिजली मीटर

WhatsApp Group Join Now
Google News Join Now
Back to top button