रेवाडीः इन्दिरा गांधी विश्वविद्यालय (आईजीयू) मीरपुर की ओर से वर्तमान में चल रही स्नातक व स्नातकोतर स्तर की परीक्षाओं को आगामी आदेशों तक स्थगित कर दिया गया है। कोविड-19 के फैलाव के चलते यह निर्णय लिया गया है। विश्वविद्यालय ने कैंपस के सभी हॉस्टल व कक्षाओं को भी 30 अप्रैल तक बंद रखने के आदेश दिए हैं। शैक्षणिक व गैरशैक्षणिक स्टाफ को विश्वविद्यालय आना होगा। उन्हें कोविड प्रोटोकॉल की पालना के भी निर्देश दिए गए हैं। इसके लिए यूनिवर्सिटी की वेबसाइट www.igu.ac.in पर भी जानकारी उपलब्ध है।
Uncategorized