आंगनवाडी कार्यकताओ ने किया विरोध प्रदर्शन, दी गिरफतारी

रेवाडी: तालमेल कमिटी हरियाणा के आवाहन पर आंगनवाड़ी कर्मियो ने नेता जी सुभाष चन्द्र बोस पार्क में इक्ट्ठा हुए, पहले नेताजी की प्रतिमा को माल्यार्पण किया ,आजादी आंदोलन के महान इंकलाबी योद्धा शहीद सूर्यसेन मास्टर के 88 वे बलिदान दिवस के अवसर पर श्रद्धांजलि अर्पित कर , जेल भरो आंदोलन के लिए सचिवालय की और कूच किया ,जिसका नेतृत्व आगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका यूनियन की जिला प्रधान तारादेवी ,सचिव कृष्णा व केंद्रीय श्रमिक संगठन ए आई यू टी यू सी हरियाणा के राज्य अध्यक्ष कॉमरेड राजेंद्र सिंह एडवोकेट ने किया।

Rewari Crime: छह साल से फरार आरोपित पीओ काबू

गौर तलब यह है की सैकडो किसानों ने भी आगनवाड़ी कर्मियो के प्रति एकजुटता प्रदर्शित करते हुए, आगनवाड़ी कर्मियो के साथ है हम, के नारे के साथ जुलूस में शामिल हुए और गिरफ्तारी दी।किसानों का नेतृत्व किसान नेता समय सिंह, अभय सिंह,रामकुमार निमोठ, विजय कुमार,अशोक मूसेपुर ,मास्टर धर्म सिंह ,भूपेंद्र राठी, सतपाल ,राजबाला यादव बलराम, हरिसिंह मुलोदिया, पृथ्वी सिंह,सवाचन्द नम्बरदार, रामपाल, करणसिंह, राकेश कुमार, अमृतलाल, ने किया।

Rewari News: 20 रुपये में खाद्य सामग्री की जांच, जानिए कहां और कब उपलब्ध होगी मोबाइल फूड टेस्टिंग वैन


प्रदर्शन कारी जब सेक्टेरियट के पास सड़क पर बैठने लगे तो उनको पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और बसों में बैठा लिया। । पर्सनल मुचलका पर कुछ समय बाद रिहा कर दिया। प्रशासन से मांग की गई की आगनवाड़ी कर्मियो का आंदोलन शांतिपूर्ण ,कोविड गाइड लाइन के आधार पर चल रहा है। सरकार की गाइड लाइन के मुताबिक लार्ज कांग्रेगेशन पर रोक है।

Haryana news: यूएमसी विद्यार्थियों के लिए फीस जमा कराने का अंतिम मौका

आंगनवाड़ी उसी के अनुसार कोविद्द गाइड लाइन का अनुसरण कर आंदोलन कर रही है।सरकार से 5 दौर की बात हो चुकी है। परंतु सरकार अपने फैसलों से मुकर रही है।आंदोलन को तोड़ने की असफल प्रयास किए जा रहे है।
कॉमरेड राजेन्द्र सिंह ने कहा की पूरे प्रदेश में आंगनवाड़ी कर्मियो का आंदोलन चल रहा है। रेवाड़ी में आज कुल 1989 की संख्या में आगंनबाडी कार्यकर्ता व सहायिकाओं ने गिरफ्तारी दी और जेल भरो आंदोलन को सफल किया। रेवाड़ी के इतिहास में आज आंगनवाड़ी का यह आन्दोलन सबसे विशाल और एतिहासिक था।

प्रॉपर्टी सर्वे पर बवाल, गुस्साए पार्षदो ने सीएम को भेजी शिकायत