रेवाडी: सुनील चौहान। पुलिस ने मिनाक्षी अस्पताल से एक युवक का मोबाइल फोन चोरी करने के मामले में कार्यवाही करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार करके उनके कब्जा से चोरी किया गया मोबाइल फोन बरामद कर लिया है। गिरफ्तार किये गए आरोपियो की पहचान राजस्थान के अलवर के चमेली बाग निवासी जशवंत उर्फ ढोंगी व गुरुग्राम जिले के गाँव तुर्कापुर निवासी सतीश कुमार के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि रेवाडी निवासी नरेन्द्र यादव ने पुलिस में शिकायत दी थी कि गत 19 अप्रैल को उसकी पत्नी को मिनाक्षी अस्पताल में दाखिल करवाया था। 21 अप्रैल की रात वह कमरे में सोया हुआ था। जब वह उठा तो मेरा मोबाइल गायब मिला। इसके बाद मैंने अस्पताल स्टाफ से भी बातचीत की लेकिन मेरा मोबाइल मुझे कही नही मिला। पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी। जाँच के दौरान पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों का पता लगाकर आरोपियो को काबू कर लिया है।
Uncategorized