अवैध हथियार बेचने की फिराक में कापडीवास से आरोपित काबू

धारूहेडाः स्थानीय सेक्टर छह पुलिस ने अवैध हथियार के साथ एक आरोपित को काबू किया है। आरोपित की पहचान कापडीवास निवासी रजत उर्फ कालू के रूप मंे हुई है। सेक्टर छह पुलिस ने बताया कि सूचना मिली थी एक युवक कापडीवास मोड के निकट अवैध हथियार लेकर धूम रहा है। वह किसी भी वारदात को अंजाम दे सकता है। टीम ने जब छापेमारी की तो युवक ने भागने का प्रयास किया। लेकिन पुलिस ने उसे मौके पर दबोच लिया। आरोपित की चैकिंग की तो उसके पास अवैध हथियार मिला। पूछताछ के चलते आरोपित कोई जबाव नही दे पाया। जांच अधिकारी हवलदार मनोज कुमार ने बताया कि आरोपित को रिमांड पर लिया जाएगा ताकि अवैध हथियार सप्लाई करने वाले गिरोह के बारे में पताया लगाया जा सके।