रेवाडी: सुनील चौहान। जिले में अवैध हथियारों का कारोबार नहीं थम रहा है। एक बार फिर
सीआईए ने अवैध हथियार रखने वालो के खिलाफ कार्यवाही करते हुए एक आरोपी को गिरफतार करके उसके कब्जा से 2 देशी पिस्टल व एक कारतूस बरामद किया है। गिरफतार किए गए आरोपी की पहचान गांव खरसानकी निवासी सचिन उर्फ मोनू के रुप मे हुई है। आरोपी को अदालत में पेश कर एक दिन रिमांड पर लिया है।
पुलिस ने बताया कि सूचना मिली थी खरखानकी निवासी सचिन उर्फ मोनू अवैध हथियार रखता है जो अवैध पिस्टल लेकर अपने घर के पास सडक पर खडा है। जब मौके पर पुलिस पहुंची तो आरापी ने भागने का प्रयास किया। आरोपी को काबू करके उसका नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम सचिन बताया तथा उसकी तलाशी ली तो उसके पास दो देशी पिस्टल व एक कारतूस बरामद हुआ । पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म एक्ट के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को काबू कर लिया है। आरोपी को गुरुवार को अदालत में पेश करके एक दिन के रिमाण्ड पर लिया गया है।
Uncategorized