धारूहेडा: सुनील चौहान। थाना सेक्टर 06 धारूहेड़ा पुलिस ने अवैध हथियार सप्लाई करने के आरोप में एक आरोपित को गिरफतार किया है। आरोपित पहचान यू.पी के जिला अलीगढ के मोहल्ला पलेदार पाडा टप्पल निवासी गोपाल उर्फ बंटी के रुप मे हुई है। थाना सैक्टर 06 धारुहेडा पुलिस को 03 अप्रैल को सूचना मिली थी कि भिवाड़ी मोड़ पर एक लड़का अवैध हथियार लिए हुए खड़ा है। तब रैंडिग पार्टी तैयार करके पुलिस भिवाड़ी मोड़ पहुंचकर महेश्वरी निवासी सचिन को काबू करके एक देशी कट्टा व एक जिन्दा रौंद बरामद किया गया था। आरोपित के खिलाफ थाना सेक्टर 06 धारूहेड़ा मे आर्मस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को काबू कर लिया था। आरोपित ने पुछताछ बताया कि उसको यूपी के जिला अलीगढ निवासी गोपाल उर्फ बंटी ने हथियार उपलब्ध करवाया था। पुलिस ने आरोपित को यूपी से काबू कर लिया है। आरोपी ने स्वीकार किया है वह अलीगढ से अवैध हथियार हरियाणा में पहुंचा रहा हैं।