अलवर बाइपास पर बंद कार में मिला श्रमिक का शव, कैसे हुई मौत ?

धारूहेडा: सुनील चौहान। अलवर बाइपास पर सुखम टावर के समीप मंगलवार को एक कंपनी कर्मचारी मृत अवस्था में मिला। मृतक की शिनाख्त भिवाडी की यूआईटी सेक्टर 5 निवासी नारायण सिंह के रुप में हुई। मूलत: अलीगढ़ का रहने वाला था और यहां परिवार सहित यहां पर निवास करता था। पुलिस के अनुसार नारायाण सिंह धारुहेड़ा स्थित कंपनी में कर्मचारी था। दोपहर उसकी करा सुखम टावर के पास खडी हुई थी। आस पास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। जब पुलिस ने कार को खोला तो वह मृत पडा हुआ था। उसके जेब से एक शराब का पव्वा भी बरामद किया गया है । कार पूरी तरह बंद थी और नारायण सिंह की नाक से खून आ रहा था। अंदाजा लगाया जा रहा है कि शायद शराब के सेवन या दम घुटने से उसकी मौत हुई हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद और चीजें साफ होंगी।