अपहरण करके मारपीट करने के आरोप में तीन काबू

बावल: सुनील चौहान। पुलिस ने अपहरण करके मारपीट करने व जाति सूचक शब्द का प्रयोग करने के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किये गए आरोपियों की पहचान रेवाड़ी जिले के गाँव टीकला निवासी अमृता, जितेन्द्र व धर्मचंद के रूप में हुई है। जांचकर्ता ने बतलाया कि शिकायतकर्ता रविन्द्र पुत्र बलवान सिंह निवासी टीकला रेवाड़ी ने पुलिस में शिकायत दी थी कि गत 3 मई की सांय को मुझे पता चला कि मेरे चाचा को किसी ने टक्कर मार दी है और उसे होस्पिटल लेकर गये हैं। इसके बाद मैं, मेरे पिता जी बलवान व औमबीर पुत्र रतिराम हम तीनों एक मोटरसाईकिल पर अस्पताल जा रहे थे। तभी रास्ते में अनुज पुत्र जितेन्द्र, भुपेन्द्र पुत्र धर्मचन्द, धर्मचन्द पुत्र श्योकरण, अतर सिंह पुत्र श्योकरण, अजय पुत्र बलवान, बलवान पुत्र मनफुल, अन्जु पत्नी भुपेन्द्र, अमृता पत्नी जितेन्द्र आदि ने हमारा रास्ता रोका और हमारे साथ गली गलोच करके जाति सूचक शब्द कहे। इसके बाद उन्होंने हमारे साथ लाठी से मारपीट करनी शुरू कर दी। उनसे बचने के लिए हम पास के ही एक प्लाट में बैठ गए। लेकिन वे सभी वहाँ से हमे उठाकर अपने घर ले गए और हमारे साथ फिर से मारपीट की। इसके बाद मैंने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई। पुलिस ने शिकायतकर्ता की शिकायत पर मामला दर्ज करके मामले में संलिप्त तीन आरोपी अमृता पत्नी जितेन्द्र, जितेन्द्र पुत्र धर्मचंद व धर्मचंद पुत्र श्योकरण निवासी गाँव टीकला जिला रेवड़ी को गिरफ्तार कर लिया है। उपरोक्त तीनो आरोपियों को  अदालत में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।