दरअसल, धारूहेड़ा नगर पालिका के पार्षदों व चेयरमैन के चुनाव 31 दिसंबर 2020 में हुए थे। नकली सर्टिफिकेट के मामले में शपथ लेने से पहले ही चेयरमैन अपनी कुर्सी गंवा चुके हैं। चुनाव आयोग उन्हें अयोग्य ठहरा चुका है। इस कारण उपप्रधान का चुनाव भी लटका हुआ था। एक सप्ताह पहले ही उपप्रधान के चुनाव को लेकर आदेश जारी हुए थे।लेकिन उपप्रधान को लेकर भाजपा में दो गुट बने हुए थे। एक तरफ केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह समर्थित अजय जांगड़ा उपप्रधान के लिए ताल ठोक रहे थे। दूसरी तरफ संगठन के ही एक पार्षद को आगे किया जा रहा था, लेकिन देर रात तक चली गुप्त मीटिंग के बाद अजय जांगड़ा के समर्थन में 5 पार्षद और जुट गए। बुधवार सुबह ठीक 11 बजे चुनावी प्रक्रिया शुरू हुई।चंद मिनट बाद निर्विरोध अजय जांगड़ा को पार्षदों ने उपप्रधान चुन लिया। देर रात तक अजय जांगड़ा के समर्थन में 11 पार्षद बताए जा रहे थे, सुबह होते-होते पासा पूरी तरह पलट गया। सिर्फ वार्ड नंबर 1 की पार्षद गैरहाजिर रहीं। धारूहेड़ा नगर पालिका में कुल 17 पार्षद हैं। उपप्रधान चुने जाने के बाद अजय जांगड़ा को शुभकामनाएं देने के लिए सहकारिता मंत्री डॉ बनवारी लाल धारूहेड़ा नगर पालिका पहुंचे।
अहीरवाल की राजनीति में अहम भूमिका निभाने वाले केंद्रीय मंत्री राव इन्द्रजीत सिंह की हरियाणा की सिसायत में अपनी एक अलग ही पहचान है। बुधवार को रेवाड़ी में हुआ धारूहेड़ा नगर पालिका के उपप्रधान का चुनाव भले ही छोटा हो, लेकिन सियासी तौर पर यह काफी अहम था, क्योंकि भाजपा के भीतर राव इंद्रजीत का बढ़ता कद भाजपा के ही कुछ नेताओं को रास नहीं आ रहा था।
इसलिए छोटे से चुनाव में भाजपा को दो धड़ों में बांट दिया गया। लेकिन हुआ वहीं तो राव इंद्रजीत को मंजूर था। क्योंकि एक दिन पहले तक राव समर्थित धारूहेड़ा के वार्ड नंबर-5 से पार्षद अजय जांगड़ा उर्फ सत्यनारायण के साथ 11 पार्षद थे। लेकिन राव इंद्रजीत ने कश्मीर की वादियों से लौटने के बाद बचे हुए 6 पार्षदों को पाले में लाने के लिए प्लान तैयार किया।
मंगलवार रात से ही राव इंद्रजीत सिंह के निजी सचिव रवि यादव खुद पार्षदों से बात कर रहे थे और सुबह होते-होते धारूहेड़ा के एक टूरिस्ट कॉम्पलेक्स में 11 से बढ़कर पार्षदों की संख्या सीधे 16 पर पहुंच गई। यहां सभी को अजय जांगड़ा के समर्थन में एकजुट किया गया। उसके बाद सभी को एक बस में बैठाकर सीधे धारूहेड़ा के नगर पालिका कार्यालय में भेजा गया।इस मौके पर अग्रवाल समाज के प्रधान मंगल अग्रवाल, महेंद्र जांगिड, संजय अग्रवाल, अनिल कुमार, राव रावशिव, ईश्वर मुकदम, अर्जुन अग्रवाल, विनोद सोनी, सुभाष शर्मा, अरुण जैन, संजय राव,धीरज सैनी, राकेश सैनी, डी के शर्मा, तिरलोक धारीवाल, संदीप बोहरा, अंकित, नानक खोला,, संजय बंसल, अनिल कुमार, राकेश आदि ने स्वागत किया