Political news: रेवाडी उपचेयरमैन श्याम लाल चुघ की कुर्सी मंडराया खतरा -Best24news

हरियाणा:  भ्रष्टाचार के नाम पर चर्चा में रही रेवाड़ी की नगर परिषद में बहुत बडा बदलाव होने जा रहा है। इसी के चलते उपचेयरमैन श्याम लाल चुघ की कुर्सी पर खतरे के बादल मंडराने लगे हैं। आज बैठक होकर होगा मंथन: को लेकर आज रेस्ट हाउस में एक गुपचुप बैठक भी होने वाली है, जिसमें काफी पार्षदों के शामिल होने की संभावना है। इसी बैठक में अविश्वास पर चर्चा भी संभव है। बता दें कि दो दिन पहले ही रेवाड़ी नगर परिषद के 25 से ज्यादा पार्षद और पार्षद प्रतिनिधि दिल्ली-जयपुर हाईवे पर धारूहेड़ा के एक होटल में भी जुटे है। सूत्रों के अनुसार इस बैठक में भी नगर परिषद के वाइस चेयरमैन श्याम लाल चुघ पार्षदों के निशाने पर थे। आज होने वाली बैठक की चर्चा है कि एक धड़े के पार्षद उन पर अविश्वास जाहिर कर सकते है। अंदरखाते इसकी पूरी तैयारी कर ली गई है। हालांकि खिलाफ करने वाले पार्षद अभी कुछ बोलने को तैयार नहीं है। मगर पार्षदों द्वारा बुलाई जाने वाली मीटिंग और विकास कार्यों में सहयोग न करने जैसे आरोप लगाए जा रहे हैं। राव के समर्थन से मिली थी कुर्सी दरअसल, दिसंबर 2020 में हुए रेवाड़ी नगर परिषद के चुनाव में इस बार चेयरमैन के लिए सीधे वोटिंग हुई थी, जबकि वाइस चेयरमैन का चयन पार्षदों की वोटिंग से हुआ था। करीब डेढ़ साल पहले काफी मात्थापच्ची के बाद केन्द्रीय मंत्री राव इन्द्रजीत सिंह समर्थित श्याम लाल चुघ को कांटे की टक्कर में वाइस चेयरमैन की कुर्सी मिली थी। उस वक्त वाइस चेयरमैन के लिए दूसरे गुट से दावेदारी ठोक रहे पार्षद लोकेश अब फिर से विरोधी गुट के पार्षदों के साथ लॉबिंग कर रहे है। वाइस चेयरमैन को लेकर अंदर खाते अविश्वास जाहिर करने वालों में राव समर्थित एक पार्षद के पति भी अहम भूमिका में है।