Rewari: गुम हुए दो ना​बालिग बच्चों को माता पिता को किया सुपर्द

MISSING KASOLA
रेवाड़ी: रेवाड़ी पुलिस की ओर से चलाया जा रहा मुस्कान ओप्रेशन लोगो के बहुत फायदेमंद हो रहा है। आपरेशन मुस्कान के तहत एक बार फिर 02 गुमशुदा नाबालिग बच्चो की तलाश कर उनके सकुशल उनके परिजनों के हवाले करके उनके चेहरे पर मुस्कान लौटाई है। जबकि माह में पहले भी पांच बच्चे परिजनो को सोंपे जा चुके है।Bhiwadi: हाथी पर आये बाबा, कार्यकर्ताओं ने पुष्प वर्षा कर किया स्वागत रेवाड़ी पुलिस द्वारा 01 नवम्बर 2023 से 30 नवम्बर 2023 तक आपरेशन मुस्कान अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के अर्न्तगत लावारिस, लापता अथवा बिछड़ गए बच्चों को ढूंढ कर उनके माता-पिता या परिजनों तक पहुँचाने का लक्ष्य है। रेवाड़ी पुलिस ने इस विशेष “मुस्कान” अभियान के दौरान जिला रेवाड़ी के अलग-अलग क्षेत्रो से 02 लावारिस / गुमशुदा बच्चों को तलाश कर उनके परिजनों के हवाले किया गया।Dharuhera: धर्मेंद्र सांगवान बने अखिल जाट महासभा के प्रदेश सचिव थाना कसोला पुलिस ने क्षेत्र से लावारिस / गुमशुदा बच्चा जिसका नाम जितेन्द्र पुत्र बब्लू उम्र करीब 06 वर्ष निवासी गांव किशनगढ़ जिला अजमेर राजस्थान हाल झुग्गी झोपडी नजदीक बनी पुर चोक NH 48 को तलाश कर उसके परिजनों के हवाले किया गया व आईएमटी बावल में लावारिस हालत में घूम रही 07 साल की एक बच्ची मोनिका पुत्री हथोडा सिंह निवासी झुग्गी झोपडी गांव चिरहाडा के परिजनों की तलाश करके सकुशल उनके हवाले किया गया।Chhat Puja: कोटा से स्पेशल धारूहेड़ा आई छठ पर्व मनाने के लिए “फौजण” इस अभियान के दौरान रेवाड़ी पुलिस द्वारा इन बच्चों को सम्बन्धित माता-पिता (परिजनों) के पास सकुशल पहुँचाकर उनकी मुस्कान लौटाने का सराहनीय कार्य किया है । पुलिस अधीक्षक रेवाड़ी दीपक सहारन ने आम नागरिकों से अपील की है कि यदि आपको इस प्रकार का कोई गुमशुदा बच्चा दिखाई दे तो तुरन्त पुलिस को सूचित करें जिससे उसके माता-पिता की मुस्कान लौटाई जा सके।