Rewari: पानी किल्लत से परेशान बेरली में महिलाए उतरी सडकों पर, एक घंटे लगाया जाम

हरियाणा: हरियाणा के रेवाड़ी जिले गांव बेरली की महिलाओ को गुस्सा फूट पड़ा। पानी किल्लत से परेशान महिलाओ ने बेरली रोड पर बेरिकेट लगाकर जाम लगा दिया।

JAM BARELI

करीब एक घंटे के बाद खराब पानी का वॉल्व जनस्वास्थ्य विभाग द्वारा ठीक होने के बाद महिलाओ ने जाम खोला।Haryana News: धारूहेड़ा की बेटी दिव्यांग पूजा यादव पेरिस में दिखाएगी दम

बता दे कि बेरली गांव में बना बुस्टिंग स्टेशन से गांव में पानी सप्लाई के लिए लगाया वाॅल्व खराब हो गया था, जिसके चलते लगातार पांच दिन पानी सप्लाई नहीं हो पाई। गर्मी में पानी कि सप्लाई न मिलने से ग्रामीणों के सामने जल संकट उत्पन्न हो गया। ग्रामीणों की ओर से कई बार शिकायत की लेकिन विभागीय अधिकारी ने कोई सुनवाई नही की है।

Breaking News Haryana : धारूहेड़ा के नपा चेयरमैन व 18 पार्षद देंगे समूहिक इस्तीफा , जानिए क्यों ?
उमस भरी गर्मी में कहीं पशु बीमार न पड़ जाएं। पानी के लाले पड रहे है। बाहर से रोज पानी खरीद कर पीना पड रहा है। ग्रामीणो का आरोप है वाल्व को ठीक करना कोई बडी बात नहीं है। चार दिन से भी लोग कई बार विभाग को इस बाबत शिकायत कर चुके है। सुनवाई नहीं होने के चलते महिलाओ को ये कदम उठाना पड़ा।