Rewari Traffic Police की बडी कार्रवाई, 29 दिन में 5820 वाहनों के किए चालान

CHALAN TRAFIC
करीब 69 लाख रुपये का चालान कर नियम तोड़ने वालों को सिखाया सबक Rewari Traffic Police : रेवाड़ी पुलिस द्वारा ट्रैफिक नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालको के खिलाफ कार्यवाही करते हुये फरवरी माह 2024 मे 5820 वाहनों के चालान करते हुए 50 वाहन इंपाउंड किए गए। इतना ही पुलिस जगह जगह कार्यक्रम आयोजित कर वाहन चालको केा जागरूक भी कर रही है। CHALAN TRAFIC रेवाड़ी पुलिस का उद्देश्य रेवाड़ी की सड़कों को सुरक्षित बनाकर होने वाले सड़क हादसो को रोकना है। रेवाड़ी पुलिस द्वारा आमजन को जागरूक करने के लिए फरवरी माह में विभिन्न सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया गया।
5820 वाहनों के किए चालान Rewari Traffic Police
इन वाहनों में मुख्यतः 8 बुलेट पटाखा मोटरसाइकिल, 2 ब्लैक फिल्म वाहन, रॉन्ग पार्किंग 753, ओवर स्पीड 19, विदाउट हेलमेट 2408, विदाउट सीट बेल्ट 264, मोबाईल फोन यूज करने के 34 एवं 1374 लेन चेंज करने के वाहन शामिल है। साथ ही इन पर 68 लाख 98 हजार 300 रुपए का जुर्माना किया गया। Shri Shyam Mandir Parivar Trust: पार्वती विवाह मचंन में झूमें श्रद्धालु रेवाड़ी पुलिस आमजन से अपील करती है कि आपने नाबालिक बच्चों को वाहन ना चलाने दें, दोपहिया वाहन पर केवल दो ही लोग सफर करें, हेलमेट का प्रयोग करें, गलत दिशा में वाहन न चलाएं व सभी यातायात नियमों का पालन कर जिम्मेदार नागरिक होने का दायित्व निभाए और सड़क हादसों पर लगाम लगाने में रेवाड़ी पुलिस का सहयोग करे। इसके अलावा पुलिस अधीक्षक रेवाड़ी दीपक सहारन ने बताया कि बुलेट पटाखा मोटरसाइकिल एवं ब्लैक फिल्म कार गाड़ी के संबंध में आप नंबर नोट करें या फोटो खींचकर यातायात थाना प्रबंधक के मोबाइल नंबर 7056666132 अथवा सम्बंधित थाना प्रबंधक के मोबाइल पर सीधा भेज सकते है ताकि उन पर नकेल कसी जा सके। सूचना भेजने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी।