Rewari: तीन उम्मीदवारों ने किया नामांकन, 5 नवंबर को होगा मतदान

NPA BAWAL
बावल। वार्ड नंबर 11 में पार्षद पद के लिए हो रहे उपचुनाव के लिए तीन उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र भरा है। 5 नवंबर को सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होगाHaryana: बावल में पटाखों की खेप पकडी, रेवाडी में लगाई धारा 144 एसडीएम जितेंद्र कुमार ने बताया कि संजय महलावत पुत्र सुमेर सिंह, मनीषा पत्नी सन्दीप और किशनलाल पुत्र अमीरचंद ने नामांकन भरा है। नामांकन की अंतिम तिथि 26 अक्तूबर है। 27 अक्तूबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी। 28 अक्तूबर को नामांकन वापस लिए जा सकेंगे और चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे।PROPERTY TAX: जयपुर की याशी कंपनी को किया ब्लैक लिस्ट, जानिए कैसे किया गोलमाल एसडीएम ने बताया कि 5 नवंबर को सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होगा । उसी दिन शाम को ही परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे। गौरतलब है कि 26 जुलाई 2023 को पार्षद उर्मित टक्कर का अकस्मात देहांत हो गया था, जिससे यह सीट खाली हुई है।   वार्ड संख्या 11 में कुल वोट 828 हैं जिसमें पुरुष मतदाता 432 और महिला मतदाता 396 है जो अपने मतों का प्रयोग करेंगे।