Rewari: कार में लिफ्ट देकर लूटपाट करने वाले वारदात के तीन घंटे बाद ही दबोचे

BW1010DH03
रेवाड़ी: कार में लिफ्ट देकर गांव फदनी के पास दो सगे भाइयों को लूटने वाले गिरोह को सीआइए धारूहेड़ा ने वारदात के तीन घंटे बाद ही दबोच लिया है। आरोपियों पहचान रेवाड़ी शहर के कुआं कोठी निवासी जॉनी सैनी, धामलाका निवासी मनीष उर्फ खरोला, राजीव नगर निवासी नवीन उर्फ ध्रूव शामिल है।हरियाणा सरकार बडा फैसला: भ्रूण हत्या रोकने के लिए मुखबिरी पर मिलेगा एक लाख का इनाम पुलिस के अुनसार यूपी के जिला ऐटा निवासी गगनदीप व हिमांशु दोनों रेवाड़ी शहर में रहते है। सोमवार की अलसुबह दोनों भाई धारूहेड़ा जाने के एक वैगनार कार में लिफ्ट ली। कार में 3 बदमाश सवार थे। CRIME 2 कैश व मोबाइल फोन लूटा गांव फिदेड़ी के पास पहुंचते ही कार में सवार बदमाशों ने गगनदीप व उसके भाई हिमांशु के गले पर चाकू लगा दिया। उससे 9 हजार रुपए नकदी व मोबाइल फोन छीन लिए। दोनों भाइयों को बदमाश रास्ते में ही पटकर कर धारूहेड़ा की ओर फरार हो गए। दोेनो ने डायल 112 पर सूचना दी। धारूहेडा व सीआइए पुलिस ने वारदात के बाद जगह जगह नाकाबंदी की।उत्तराखण्ड समाज समिति:​ विस्तार के लिए उठाया जााएगा अब ये कदम CIA  को मिली सफलता सीआईए-2 और सीआईए-3 की टीमों ने ट्रैप लगाकर वारदात को अंजाम देने वाले तीन बदमाशों को वारदात के महज तीन घंटे बाद ही दबोच लिया है। पूछताछ में पता चला कि जिस वैगनार कार में आरोपियों ने गगनदीप और हिमांशु को लिफ्ट दी थी। वह भी चोर की है। चोरी की कार से की वारदता: पुलिस ने बताया कि कार को रविवार की रात ही आरोपियों ने रेवाडी से चोरी किया था। ये कार जुगनू नाम के व्यक्ति के नाम पर है। पुलिस टीमों ने तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर दो दिन रिमांड पर लिया है।