REWARI: दिव्यांग बच्चों के लिए जांच शिविर, यहां जानिए शेडयूल ?
रेवाडी: रेवाड़ी के नागरिक अस्पताल में 8 दिसंबर से प्री प्राइमरी से लेकर 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिक्षा विभाग की ओर से दिव्यांग बच्चों के लिए स्वास्थ्य की जांच करने की योजना बनाई गई है।प्रधानमंत्री राष्ट्रीय शिक्षुता एवं रोजगार मेला कुंड-मनेठी में आज
सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले दिव्यांग बच्चों के स्वास्थ्य की जांच की जाएगी। इस दौरान दिव्यांग बच्चों के लिए सहायक उपकरणों की व्यवस्था भी की जाएगी। खंड स्तर पर स्वास्थ्य जांच शिविर के दौरान दिव्यांग बच्चों के अभिभावकों की काउंसलिंग की जाएगी, जिससे उनकी शिक्षा किसी तरह बाधित ना हो। इन सभी बच्चों के स्वास्थ्य जांच के लिए विभाग खंड स्तर पर कैंप आयोजित करेगा।बिजली बिलों के लिए रेवाड़ी सेक्टर- 3 में कैश काउंटर लगेगा आज
ये रहेगा शेडयूल:खोल ब्लॉक का 11 दिसंबर को, जाटूसाना ब्लॉक का 12 दिसंबर को ओर नाहड़ ब्लॉक का 13 दिसंबर को कैंप लगेगा। यह कैंप नागरिक अस्पताल में सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक लगेगा