Rewari: नहाने गए किशोर की तालाब में डूबने से मौत, बुझ गया चिराग ?
Rewari: प्रतिबंध के बावजूद नहर व तालाबों में धडल्ले से युवक नहा रहे है। एक बार फिर रेवाड़ी में नहाने गए एक किशोर की पानी में डूबने से मौत हो गई। संदीप कुमार अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। पिता मजदूरी करते हैं।
भीषण गर्मी को चलते संदीप व उसके दोस्त तालाब में नहाने चले गए। नहाते समय अचानक संदीप का पैर फिसल गया । देखते ही देखते वह गहरे पानी में डूब गया । दोस्तों ने शोर मचाया और कसौला थाना Police को सूचना दी।
फिर गोताखोरों की मदद से करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद उसका शव तालाब से बाहर निकाला गया।
बुझ गया चिराग: इकलौते बेटे की मौत से पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। रोजाना की तरह वह अपने दोस्तों के साथ Morning सैर के लिए गया था। मृतक की पहचान गांव कसौला निवासी संदीप कुमार (17) के रुप में हुई है। संदीप कुमार अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। उसके पिता मजदूरी करते हैं।
शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनो को सोंप दिया है। जिला प्रशासन की ओर से बार नोटिस जारी किया जा रहा है नहर व तालाबों में नही नहाए। जांच अधिकारी धीरज कुमार ने बताया कि 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला गया।