Rewari: छात्र छात्राओं ने मनाया मित्रता दिवस

IMG 20230805 WA0065

धारूहेड़ा: यूरो इंटरनेशनल स्कूल के छात्र छात्राओं ने मित्रता दिवस मनाया। प्रधानाचार्या मीनू दुबे ने छात्र-छात्राओं को मित्र दिवस के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी।Haryana: नूंह के बाद करनाल व रोहतक में उत्पात, नूंह में तीसरे दिन भी चला बुलडोजर

प्राचार्या ने कहा कि दोस्ती, मित्रता या फ्रेंडशिप ऐसे शब्द हैं जिनके बिना हर व्यक्ति का जीवन अधूरा है। जीवन में
दोस्त का होना जरूरी है क्योंकि वह दोस्त ही है जिससे आप अपनी भावनाओं को साझा करके दुख सुख
में साथी बनाते हैं।Haryana: CET परीक्षा पर High Court की हटी रोक: संडे को होगा Exam

समन्वयक मीनाक्षी गोसेन ने बताया कि छात्र-छात्राओं के लिए फ्रेंडशिप ट्री पर हैंड प्रिंट करके एक्टिविटी का आयोजन किया गया। छात्र-छात्राओं ने एक-दूसरे को फ्रेंडशिप डे के उपलक्ष में फ्रेंडशिप बैंड बांधा। उप प्राचार्या कल्पना यादव ने कहा कि इस तरह की गतिविधि कराने का हमारा उद्देश्य बच्चों में दोस्ती के गुणों का विकास करना है।